ENG | HINDI

स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत करेगी भारत सरकार, इस मौके पर जानिए सबसे सफल स्टार्टअप के बारे में

start-up

Oyo Rooms

Oyo-Ritesh

होटल बुक करना एक बहुत बड़ी समस्या होती है. उस पर भी बुक करने के बाद कैसा होटल मिलेगा क्या मिलेगा उस बात का डर अलग.

17 वर्ष की उम्र में रितेश अग्रवाल ने पढाई छोड़ कर अपने बिज़नस आईडिया पर काम करना शुरू किया. उन्होंने देश के पहले बजट होटल रूम चैन Oyo Rooms की स्थापना की. इसके लिए उन्होंने देशभर के होटलों से सम्पर्क साधा और ऐसी कीमत पर होटल उपलब्ध करवाए जिस कीमत पर लोग सोच भी नहीं सकते थे.

रितेश को सबसे कम उम्र का सबसे सफल उद्यमी माना गया है और उन्हें इसके लिए देश विदेश में बहुत से ईनाम भी मिले है.

2015 के ग्रोथ इंडेक्स के हिसाब से रितेश की कम्पनी OYO ROOM का स्थान 6ठा है. फंडिंग के आधार पर ये कम्पनी 10वें स्थान पर है.

1 2 3 4 5 6 7 8