ENG | HINDI

आज भी राधा संग रास रचाते है कृष्ण, लेकिन देखने की भूल की तो हो जाओगे पागल!

raas-lila

Nidhivan vrindavan

यहाँ तक कि वन में रहने वाले पंछी भी अपना बसेरा छोड़कर उड़ जाते है कहीं ओर.

आखिर ऐसा क्या होता है जो इन्सान और पंछी चले जाते है यहाँ से?

जानकारों और यहाँ के स्थानीय लोगों की माने तो उनका कहना है कि निधिवन में आज भी स्वयं भगवान् श्रीकृष्ण राधा और गोपियों के संग यहाँ हर शाम रास रचाते है. लेकिन स्थानीय लोगों का ये भी कहना है कि इस दिव्य रास को देखने का सौभाग्य किसी को भी नहीं मिलता.

यदि कोई इस दिव्य रास को देखने की गलती कर बैठता है तो उसे कठोर दंड मिलता है.

आखिर क्या होगा यदि किसी ने देख लिया राधा कृष्ण का ये दिव्य रास.

1 2 3 4 5 6 7 8