ENG | HINDI

5 भारतीय नेताओं की रहस्यमयी मौतें, जो आज भी हैं अनसुलझी

subhash-chandra-bose

लोक प्रसिद्ध इन भारतीय नेताओं को समय ने, हमसे वक़्त से पहले ही छीन लिया.

आज भी इनकी मौत के पीछे का सच कोई नहीं जान पाया है. यह हमारे देश की बदकिस्मती ही है कि वक़्त से पहले ही इन नेताओं को हमने खो दिया.

आइये जानते हैं ऐसे ही 5 नेताओं के बारे में-

1. सुभाष चन्द्र बोस

18 अगस्त 1945 को ताइवान में विमान हादसे में सुभाष चन्द्र बोस जी की मौत हो गयी. जबकि ताइवान सरकार ने अपना रेकॉर्ड देखकर खुलासा किया था कि 18 अगस्त, 1945 को ताइवान में कोई विमान हादसा हुआ ही नहीं था.

21 अक्टूबर 1943 को आज़ाद हिंद फ़ौज की स्थापना सुभाष चन्द्र बोस जी ने की. कहते हैं की सुभाष जी भारत को आज़ाद कराने के काफी करीब थे और अंग्रेज इस बात से घबरा चुके थे. आज तक सुभाष जी की मौत रहस्य बनी हुई है.

Subhash Chandra Bose

Subhash Chandra Bose

1 2 3 4 5