ENG | HINDI

माँ की ये 5 कुर्बानियों को पढ़कर आपकी आँखें हो जायेगी नम !

माँ की कुर्बानियां

5.  बच्चों के लिए जमाने भर से लड़ जाती है माँ

अपने बच्चों के लिए एक माँ, पूरे जमाने से लड़ जाती है. यहाँ तक कि आपके लिए माँ ने कई बार अपनी जान भी जोखिम में डाल दी होगी. आपके पिता से आपके लिए गालियाँ भी सुनी होंगी. कई बार एक माँ अपने बच्चे के लिए कुए तक में कूद जाती है. एक माँ ही है जो अपने बच्चे की हर गलती को छुपा देती है ताकि उसको किसी की नजर ना लगे.

mother-fighting-for-kids

इतना होने की बावजूद भी एक समय के बाद आप अपनी माँ के प्यार को भूल जाते हैं.

अपनी माँ की कुर्बानियां हम नजर अंदाज कर देते हैं. जब एक माँ की आँखें कमजोर हो रही होती हैं और शरीर को सहारे की जरूरत होती है ना जाने क्यों हमें माँ की कुर्बानियां याद नहीं रहती और हम माँ से तुम दूर हो जाते हो.

एक माँ ही है जो बस सदा बच्चों को दुआ देती रहती है.

अपनी माँ की कुर्बानियां याद रखियें.

1 2 3 4 5