ENG | HINDI

ये है 13 प्रभावशाली तस्वीरें जिन्होंने दुनिया में मचा दिया तहलका !

प्रभावशाली तस्वीरें

प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने अब तक के 100 प्रभावशाली तस्वीरों की एक सूची तैयार की है, जिन्होंने दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

इसके लिए मैगजीन ने क्युरेटर्स, इतिहासकार और फोटो संपादकों की एक टीम बनाई थी।

हमने इन तस्वीरों को ‘बोलती तस्वीरें’ प्रभावशाली तस्वीरें कहा है क्योंकि हर तस्वीर का अपना अलग इतिहास है, जो अपने समय की दास्तान का बयान करती है। वैसे हमने इनमें से 13 प्रभावशाली तस्वीरें चुनी है, जिन्होंने दुनिया में एक समय तहलका मचाया था।

इतना तय है कि इन प्रभावशाली तस्वीरें अगर आप एक बार देखेंगे तो यह लंबे समय तक आपके दिमाग में बनी रहेंगीं।

प्रभावशाली तस्वीरें –

1. वियतनाम युद्ध-

यह तस्वीर युद्ध की विभीषिका का तथ्यपरक दर्शन है। ‘नापाम गर्ल’ नामक शीर्षक वाली इस तस्वीर को पत्रकारिता के क्षेत्र में सम्मानित पुलित्जर पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। वियतनाम युद्ध के दौरान 8 जून 1972 को इस तस्वीर को खींचा था फोटोग्राफर निक उट ने। नापाम शहर में ली गई इस तस्वीर में हमलों के बाद भागते बदहवास बच्चे दिखाई पड़ रहे हैं। फोटो में सामने दिख रही 9 साल की बच्ची किम फुक (जिसके शरीर पर कपड़े नहीं हैं) एक आइकॉनिक प्रतिलिपी बन गई। इस तस्वीर को इतिहास बदलने वाली फोटो करार दिया गया था।

प्रभावशाली तस्वीरें

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13