विशेष

इन 5 घड़ियों को हर हाथ पहनना चाहता है ! घड़ियाँ जो बताती हैं आपका समय कैसा चल रहा है

आपके हाथ में जो घड़ी होती है वह आपको तो वक़्त बताती ही है साथ ही साथ आपका भी वक़्त बताती है कि अभी आपका वक़्त अच्छा चल रहा है या खराब.

इसीलिए कई लोग अपने सामान्य समय में घड़ी नहीं पहनते हैं. अब सामान्य समय में तो सामान्य सी ही घड़ी पहनी जाएगी ना.

तो आज हम आपके सामने कुछ ऐसी ही घड़ियाँ लाये हैं जो आपके हाथ में होते हुए, दूसरों को आपका वक़्त बताती हैं-

1. Rolex

अब आपके हाथ में रोलेक्स है तो आपको दुनिया देखेगी. रोलेक्स में वैसे लगभग 25 हजार से शुरुआत होकर कीमत लाखों तक जाती है. वैसे आप अगर इसकी कॉपी इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान रखें आप पकड़ में आ जाते हैं. Rolex घड़ी आपके अच्छे वक़्त को बताती है.

2. The Hublo

अब अगर घड़ी में हीरे लगे हैं तो निश्चित रूप से आप छोटे-मोटे इंसान तो हैं नहीं. आपके हाथ में अगर 30 करोड़ रुपैय की हीरे लगी हुई HUBLOT है तो आपका वक़्त बहुत ही अच्छा चल रहा है.

3.  Louis Moinet Meteoris

ऐसा बोला जाता है कि लुइस की घड़ियाँ धरती पर नहीं बनाई जाती हैं बल्कि यह जन्नत से आती हैं. एक घड़ी की कीमत ही कुछ 35 करोड़ रुपैय है. हाथ में अगर Louis Moinet Meteoris है तो आपसे कोई आपका कम नहीं सिर्फ और सिर्फ आपका नाम पूछेगा.

4.  Casio

अब आप बोलोगे कि यहाँ तो सब करोड़ो की घड़ियाँ हैं. तो आपके पास अगर करोड़ों नहीं हैं तो आप Casio की घड़ी ले सकते हैं. इसकी भी कई घड़ियाँ करोड़ो की हैं और कुछ लाखों व हजारों की भी हैं. आप Casio की वाच 30 हजार तक में भी ले सकते हैं.

5. Patek Philippe Henry Graves Supercomplication

Patek Philippe की यह घड़ी दुनिया की सबसे महंगी घड़ी है. इसकी कीमत कुछ 70 करोड़ रुपैय है. अब और क्या बताये कि जिस दिन आपने यह घड़ी खरीद ली तो समझ लीजिये कि आप दुनिया के कुछ ही चुनिंदा लोगों के साथ अपना नाम लिखवा चुके हैं. जब आप इसको खरीदें तो जान लें कि आपका यह समय सबसे अच्छा समय है.

तो अगर आपका भी सपना है कि एक शानदार घड़ी आपके हाथ में हो, तो उसके लिए लगातार मेहनत करते रहें क्योकि मेहनत के दम पर आप एक ना एक दिन अपना यह सपना पूरा कर ही लेंगे.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago