ENG | HINDI

भारत के 7 सबसे खतरनाक सीरियल किलर

serialkillerfeature

4-चार्ल्स सोबराज-

चार्ल्स सोबराज “बिकिनी किलर” के नाम से प्रसिद्द है.

पहले टूरिस्ट के लिए समस्या खड़ी  करो, फिर उसके तारणहार बनकर जाओ और उसका विश्वास जीतो और फिर उसको ठग लो. 1975 से 1976 तक चार्ल्स सोबराज ने 12 लोगों की हत्या की. दो महिलाओं की बॉडी फ्लोरल बिकिनी में मिली, जिनकी हत्या चार्ल्स सोबराज ने की थी. इसलिए चार्ल्स सोबराज का नाम “बिकिनी किलर” पड़ा.

1976 से 1997 तक चार्ल्स ने भारत में आजीवन कारावास की सजा काटी. उसके बाद वो पेरिस चला गया. फिर नेपाल गया और उसे दुबारा गिरफ़्तार किया गया. अभी नेपाल में वो दूसरी बार आजीवन कारावास की सजा

काट रहा है. चार्ल्स सोबराज पर एक फिल्म भी आ रही है “मैं और चार्ल्स” जिसमे रणदीप हुड्डा चार्लस सोबराज का किरदार निभा रहे हैं.

charlessobhraj

1 2 3 4 5 6 7

Article Categories:
विशेष