यात्रा और खान-पान

इन खतरनाक रास्तों पर जाने के बाद जो डर जाता है वो मर जाता है !

ये दुनिया जितनी रंग-बिरंगी है उतने ही खूबसूरत और हैरतअंगेज हैं यहां के नज़ारे.

इस दुनिया में कई ऐसे अजूबे भी मौजूद हैं जो खूबसूरत होने के साथ ही खतरनाक भी हैं. इतनी खतरनाक की यहां एक छोटी सी गलती मतलब जान से हाथ धो बैठना.

आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे ही खतरनाक रास्तें  जिनसे रूबरू कराएंगे. जो एडवेंचर के शौकीनों को अपनी ओर बुलाते हैं और इन शौकीनों की दीवानगी तो देखिए ये भी यहां अपनी जान हथेली पर लेकर घूमने के लिए पहुंच जाते हैं.

ये खतरनाक रास्तें जिनका भरपूर आनंद वही उठा पाते हैं जिन्हें खतरों से खेलने में मजा आता है.

खतरनाक रास्तें –

1- मेघालय की सिजू गुफाएं

दुनिया के इन हैरत अंगेज रास्तों में हम सबसे पहले जिक्र करेंगे मेघायल की सिजू गुफाओं तक ले जाने वाले रास्ते का.

ये गुफाएं भारत की पहली प्राकृतिक चूने की गुफाएं हैं. यहा स्थित तार और रस्सी का पुल दो पर्वतों के शिखर को आपस में जोड़ता है. लेकिन इस पुल को वही लोग पार कर पाते हैं जो अपनी जान हथेली पर लेकर चलते हैं.

2- लद्दाख का फुगताल मोनेस्ट्री

लद्दाख के जंस्करा में स्थित मोनेस्ट्री देखने में बिल्कुल मधुमक्खी के छत्ते जैसी दिखाई देती है.

इस मोनेस्ट्री तक सिर्फ पैदल ही जाया जा सकता है. इसकी ऊंचाई और यहां पहुंचने के रास्ते में आनेवाली दिक्कतों का सामना करने के लिए आपके पास जिगरा होना चाहिए.

3- पाकिस्तान का हुसैनी हैंगिंग ब्रिज

उत्तरी पाकिस्तान के गिल्गिट-बलिस्तान इलाके में बना यह ब्रिज बोरिट लेक के ऊपर बना हुआ है. ये ब्रिज काफी पुराना हो चुका है और इसके बीच-बीच के पट्टे भी गायब हो गए हैं. बावजूद इसके लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस पुल से आवाजाही करते हैं.

4- चीन का माउंट हुआशान

चीन के माउंट हुआशान में एडवेंचर के लिए सिर्फ वही लोग जाते हैं जिन्हें खतरों से खेलने में मजा आता है.

इस पहाड़ी पर लोग गुच्छों में जाते हैं. यहां आनेवाले लोग इसकी सीधी चढ़ाई, नुकीले कोने और कमजोर पट्टों पर घूमने का मजा लेते हैं.

5- नॉर्वे का ट्रॉलटूंगा

नॉर्वे की सबसे खूबसूरत क्लिफ्स में शामिल ट्रॉलटूंगा समुद्र सतह से 1100 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है. इस खूबसूरत जगह पर एडवेंचर के लिए 8 से 10 घंटे की चढ़ाई करनी पड़ती है.

6- पेरू का हुआयना पिच्चु

दुनिया के सात अजूबों में एक माचु पिच्चु का सबसे खूबसूरत नज़ारा इस पहाड़ के शिखर से देख सकते हैं. लेकिन इस पहाड़ के शिखर तक पहुंचने के लिए खतरनाक, संकरी और सीधी चढ़ाई करनी पड़ती है. इस शिखर की ऊंचाई कमजोर दिलवालों के होश उड़ा सकती है.

7- आयरलैंड का मोहेर क्लिफ्स

आयरलैंड के मोहोर क्लिफ्स को क्लिफ्स ऑफ इनसेनिटी भी कहा जाता है. बाइकिंग का यह रास्ता आपको खतरों और एडवेंचर स्पोर्ट्स का असली मज़ा देगा. 4 फुट के इस रास्ते में सबसे चौड़ी जगह भी आपके होश उड़ाने के लिए काफी है.

8- स्विटजरलैंड का द ट्रिफ्ट ससपेंशन ब्रिज

स्विस पहाड़ियों के बीच स्थित द ट्रिफ्ट ब्रिज पैदल चलनेवालों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है.

100 मीटर ऊंचे और 170 मीटर लंबे इस ब्रिज को ट्रिफ्ट ग्लेशियर के ऊपर बनाया गया है. लेकिन इस ब्रिज से सफर के दौरान जरा सी भूल आपके ऊपर भारी पड़ सकती है.

9- स्पेन का कैमिनिटो डेल रे

लिटिल पाथवे ऑफ किंग के नाम से बने इस रास्ते को सन 1905 में बनाया गया था.

तब से लेकर अब तक एक बार भी इसकी मरम्मत नहीं की गई है. इस रास्ते पर आपको अपनी जान हथेली पर लेकर चलना होगा, क्योंकि यहां कुछ भी हो सकता है.

10- स्टोलन चिमनी, फिशर टॉवर, अमेरिका

स्टोलन चिमनी प्राचीन आर्ट्स टावर पर बना एक रास्ता है.

कॉर्कस्क्रू शिखर पर पहुंचने के लिए इसे सबसे मशहूर रास्ता माना जाता है. इस शिखर के आकार की वजह से इस पर चढ़ना बेहद मुश्किल होता है. इस पर चढ़ाई करने के लिए आपको खतरे का खिलाड़ी बनना पड़ेगा.

ये है वो खतरनाक रास्तें, जिन पर चलना मौत के बराबर है.  बहरहाल दुनिया के इन खतरनाक रास्तों पर चलने का मजा तो सिर्फ वही ले सकता है जो खतरों से खेलने का शौक रखता हो.

ये खतरनाक रास्तें सिर्फ वही पार कर पाता है जो डरने के बजाय  उसका डटकर सामना करता है. यहां आने के बाद अगर आप डर गए तो समझ लीजिए कि अब आप मरनेवाले हैं.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

इन 5 वजहों से हर लड़की सोचती है काश मैं लड़का होती !

जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…

5 years ago

अरबपतियों की बेटियाँ जीती है ऐसी लाइफ !

अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…

5 years ago

इन 10 चुनींदा स्ट्रीट फूड्स को देखकर पक्का आपके मुंह में आ जाएगा पानी !

लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…

5 years ago

गर्मी के मौसम में ये है भारत के सबसे पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस !

भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…

5 years ago

चीन में पढ़ाई करना चाहते हैं तो करें ये काम

विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…

5 years ago

बॉलीवुड के ये सितारे जब बन गए अपने पड़ोसियों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत !

सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…

5 years ago