ENG | HINDI

इन खतरनाक रास्तों पर जाने के बाद जो डर जाता है वो मर जाता है !

खतरनाक रास्तें

ये दुनिया जितनी रंग-बिरंगी है उतने ही खूबसूरत और हैरतअंगेज हैं यहां के नज़ारे.

इस दुनिया में कई ऐसे अजूबे भी मौजूद हैं जो खूबसूरत होने के साथ ही खतरनाक भी हैं. इतनी खतरनाक की यहां एक छोटी सी गलती मतलब जान से हाथ धो बैठना.

आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे ही खतरनाक रास्तें  जिनसे रूबरू कराएंगे. जो एडवेंचर के शौकीनों को अपनी ओर बुलाते हैं और इन शौकीनों की दीवानगी तो देखिए ये भी यहां अपनी जान हथेली पर लेकर घूमने के लिए पहुंच जाते हैं.

ये खतरनाक रास्तें जिनका भरपूर आनंद वही उठा पाते हैं जिन्हें खतरों से खेलने में मजा आता है.

खतरनाक रास्तें –

1- मेघालय की सिजू गुफाएं

दुनिया के इन हैरत अंगेज रास्तों में हम सबसे पहले जिक्र करेंगे मेघायल की सिजू गुफाओं तक ले जाने वाले रास्ते का.

ये गुफाएं भारत की पहली प्राकृतिक चूने की गुफाएं हैं. यहा स्थित तार और रस्सी का पुल दो पर्वतों के शिखर को आपस में जोड़ता है. लेकिन इस पुल को वही लोग पार कर पाते हैं जो अपनी जान हथेली पर लेकर चलते हैं.

meghalaya

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10