ENG | HINDI

धरती की खौफनाक और खतरनाक जगहें जहाँ जीवन का नामोनिशान नहीं है

जगहें जहाँ जीवन का नामोनिशान नहीं

जगहें जहाँ जीवन का नामोनिशान नहीं – हमारी धरती के बारें में आज भी आप कुछ नहीं जानते हैं.

आपको तो बस जैसे अपने आसपास की जगहों के बारें में ही जानकारी होती है. असल में धरती पर भी कई जगह ऐसी हैं जो बंजर और खाली हैं. ऐसी जगहें जहाँ जीवन का नामोनिशान नहीं मिलता है.

इंसान यहाँ जाता तो जरुर है लेकिन वह यहाँ बिना तैयारी के नहीं जा सकता है और कुछ ही दिन में उसको वापिस भी लौटना पड़ जाता है.

तो आइये आज हम आपको दिखाते है धरती की कुछ ऐसी जगहें जहाँ जीवन का नामोनिशान नहीं मिलता है-

1. पिच लेक ट्रिनिडाड

पिच लेक ट्रिनिडाड धरती की इकलौती ऐसी जगह है जहाँ सिफ और सिर्फ तारकोल पाया जाता है. जी हाँ, यहाँ की धरती पर जीवन इसलिए नहीं है क्योकि यहाँ धरती से हमेशा लावा निकलता रहता है. आसपास कुछ वैज्ञानिक स्थल तो हैं किन्तु यहाँ जीवन का वजूद नहीं है. बंजर इस धरती पर रहना नामुमकिन है.

1 2 3 4 5 6 7 8 9