ENG | HINDI

ये एयरपोर्ट्स इतने खतरनाक है कि यहाँ होता है जान जाने का खतरा !

खतरनाक एयरपोर्ट्स

सबसे कम समय में आरामदायक सफ़र के लिए सिर्फ हवाई जहाज ही एकमात्र ऐसा साधन है जो हमें अपनी मंजिल पर पहुँचाता है।

वैसे एअरपोर्ट पर दुनिया के सबसे बेहतरीन सुरक्षा इन्तेजाम होते है, क्योंकि पूरी दुनिया को आपस में जोड़ने का काम इन हवाईजहाजों के द्वारा ही संभव हो पाया है।

लेकिन क्या आपको पता है दुनिया भर के इंसानी सुरक्षा इन्तेजाम करने के बाद भी प्राकृतिक आपदाओं से बचना मुश्किल है। दुनिया में ऐसे भी एयरपोर्ट्स है जहाँ यात्रियों को अपनी जान पर खेलकर सफ़र करना पड़ता है क्योकि कई जगहों एअरपोर्ट बनाना तो संभव हुआ है लेकिन वहां से फ्लाइट का उड़ना काफी मुश्किल भरा और खतरनाक है।

दुनिया में ऐसे ही कई खतरनाक एयरपोर्ट्स है जहाँ से हर बार उड़ान भरना मौत को मात देने जैसा है।

आप भी जानिए उन खतरनाक एयरपोर्ट्स के बारे में-

खतरनाक एयरपोर्ट्स –

1 – पारो एअरपोर्ट भूटान –

वैसे तो भूटान अपनी अनूठी संस्कृति के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है और यहाँ साल भर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा है। भूटान का पारो एअरपोर्ट जहाँ उड़ान भरने से पहले यात्रिओं को ‘चिंता प्रतिरोधी दवाईयाँ’ लेने की सलाह दी जाती है। पहाड़ियों पर बने इस एअरपोर्ट की नाजुकता को देखते हुए साल 2011 तक केवल द्रुक एयरलाइन्स को यहाँ से उड़ान भरने की अनुमति थी। आज भी वायुमंडल सम्बन्धी सुविधाओं और तकनिकी से लैस वयुयानों को ही यहाँ से उड़ान भरने की अनुमति दी गई है।

खतरनाक एयरपोर्ट्स

1 2 3 4 5