Categories: विशेष

इन महिला वकीलों की खूबसूरती के आगे फीकी है हीरोइन्स भी

“तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है
तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है
तेरे आगे चाँद पुराना लगता है

तिरछे तिरछे तीर नज़र के लगते हैं
सीधा सीधा दिल पे निशाना लगता है

आग का क्या है पल दो पल में लगती है
बुझाते बुझाते एक ज़माना लगता है

सच तो ये है फूल का दिल भी छलनी है
हंसता चेहरा एक बहाना लगता है”

कैफ भोपाली

बात खूबसूरती की हो तो जहन में मॉडल्स और एक्ट्रेस का चेहरा घुमने लगता है.

लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि खूबसूरती सिर्फ ग्लैमर की रंगीन दुनिया की मोहताज है.

आज हम आपको रुबरु करवाएंगे महिला वकीलों की खूबसूरती से जिनके काम के साथ साथ खूबसूरती के चर्चे भी हर जगह है.-

1.   जस्टिन थॉर्नटन-

ये एक इंग्लिश वकील है जिन्होंने पर्यावरण से जुड़े कानून में विशेषज्ञता हासिल है. ये बतौर चाईल्ड स्टार कई फ़िल्मों में काम कर चुकी है. वो ब्रिटिश सरकार के लिए पर्यावरण और बायोटेक्नोलॉजी से जुड़े में  मामलों में बतौर कानूनी सलाहकार काम कर चुकी है.  इनका आत्मविश्वास इनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है.

2.   केटिया सरेवा-

कैलिफोर्निया की मशहूर वकील है. इन्हें “उभरती हुई वकील” कहा जाता है. ये पर्सनल इंजरी लिटीगेशन, रॉन्गफूल डेथ, कन्सट्रक्शन एक्सीडेंट, प्रोडक्ट लायबिलिटी, मोटर व्हीकल एक्सीडेंट जैसे मामलों की विशेषज्ञ है. इन्हें कई अवार्ड्स भी मिल चुके है जिसकी चमक इनके चेहरे पर साफ दिखाई देती है.

3.   कैमेलिया जैकब्स-

ये फैमली लॉ में स्पेशलिस्ट है. ये मैरीलैंड और वर्जिनिया की मशहूर महिला वकील है. ये युनिवर्सिटी में लेक्चर्स भी देती है.

 

4.   अमल क्लूनी-

अमल क्लूनी लंदन बेस्ड ब्रिटिश लेबनिस वकील है. ये विकीलिक्स फाउंडर का केस भी लड़ चुकी है.

ये मशहूर हॉलीवुड स्टार जार्ज क्लूनी की पत्नी है.

5.   शाहिद फातिमा-

ये ब्रिटेन की मशहूर वकील है.  इन्हे मानवाधिकार के लिए काम करने के लिए सम्मानित किया जा चुका है. ये बेहद खूबसूरत आंखों और गालो पर पड़ने वाले डिपंल के लिए मशहूर है

6.   नतालिया-

ये रशिया की मशहूर वकील है. इनका प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए यूट्युब पर वीडियो अपलोड हुआ था. जिसकी वजह से इनकी खूबसूरती के चर्चे दूर-दूर तक फैल गए थे.

7.   जूलिया सेलम-

इन्हें टेक्सास की उभरती हुई महिला सितारा का खिताब दिया जा चुका है. इन्हे 40 साल से कम उम्र की टॉप 40 वकील की लिस्ट में शामिल किया जा चुका है.

ये तो थी न्याय की वो सात देवियां जो ना सिर्फ अपने नॉलेज बल्की खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

6 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

6 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

6 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

6 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

6 years ago