ENG | HINDI

विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए ये शहर है सबसे अच्छे और सस्ते

study-abroad

मैड्रिड 

maidrid

स्पेन का ये शहर ना सिर्फ अपनी जिन्दादिल जीवन शैली के लिए प्रसिद्ध है अपितु यहाँ दुनिया की सबसे बेहतरीन चार यूनिवर्सिटी भी है.

शिक्षा के लिहाज़ से ये शहर बहुत अच्छा है और यहाँ फीस भी कम है. विदेशी छात्रों के लिए यहाँ की मुख्य यूनिवर्सिटी में सालाना फीस 2000 डॉलर है. रहन सहन का खर्च यहाँ कुछ ज्यादा है.

कुल मिलाकर मैड्रिड का स्थान ताइपे और बर्लिन के बीच में है सालाना खर्च के मामले में.

ये है 2015 के आंकड़ों के अनुसार विदेश में उच्च शिक्षा के लिहाज़ से सबसे अच्छे और सबसे सस्ते शहर. यहाँ शिक्षा का स्तर जहाँ उच्च कोटि का है वहीँ फीस के मामले में खर्च हमारे देश से भी कम है. एक पार्ट टाइम जॉब के साथ इन शहरों में रहकर बड़ी आसानी से उच्च शिक्षा ग्रहण की जा सकती है.

1 2 3 4 5 6