विशेष

इनका नाम लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रो-रो सर्विस शुरू की

मोखड़ाजी गोहिल – 22 अक्‍टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावनगर जिले के घोघा बंदरगाह में रो-रो सर्विस की शुरुआत की है। इस दौरान लोगों से बात करते हुए मोदी जी ने एक शख्‍स का कई बार जिक्र किया और उनकी शान में जनता से नारे भी लगवाए।

मोदी द्वारा जिनकी तारीफ की गई वो थे मोखड़ाजी दादा जिनका कभी घोघा राज्‍य पर शासन हुआ करता था।

आइए जानते हैं मोखड़ाजी दादा यानि मोखड़ाजी गोहिल के बारे में कुछ बातें -:

मोखड़ाजी गोहिल – 

– खेहरगढ़ के सेजाकाजी गोहिल के वंशज मोखड़ाजी दादा का पूरा नाम मोखड़ाजी गोहिल था।

– इनके पूर्वज राजस्‍थान से विस्‍थापित होकर सौराष्‍ट्र आए थे।

– दिल्‍ली पर तुगलक वंश के शासन के दौरान 1309 से 1347 के बीच इन्‍होंने शासन किया था।

– अहमदाबाद की एक छोटी सी जागीर धौलेरा के राजा धनमेर ठाकोर ने बुढ़ापे में अपना राज्‍य मोखड़ा जी को सौंप दिया था और खुद हिमालय चले गए थे।

– दिल्‍ली की यात्रा करने पर उन्‍होंने तुगलक शासन से टक्‍कर लेने का फैसला किया।

– अपने इस उद्देश्‍य की पूर्ति के लिए मोखड़ाजी ने अपने साम्राज्‍य का विस्‍तार किया। इसलिए उन्‍होंने घोघा पर कब्‍जा कर लिया और पिराम द्वीप को अपनी राजधानी बनाया।

– मोखड़ा जी ने अपने साम्राज्‍य को इतना मजबूत कर लिया था कि तुगलक वंश को इससे भय होने लगा था। तुगलक की सेना ने मोखड़ाजी की राजधानी पिराम को चारों तरफ से घेर लिया था। समुद्री तट से तुगलक सेना को लड़ने की आदत नहीं थी इसलिए वो हार गई।

– इसके बाद मोहम्‍मद बिन तुगलक ने खुद युद्ध लड़ा और पिराम के चारों ओर अपनी सेना फैला दी।

– इस जंग में मोखड़ा जी की सेना तुगलकी सैनिकों के आगे नहीं टिक पाई और खुद मोखड़ा जी की गर्दन कट गई और वो शहीद हो गए।

– आज भी घोघा में उनकी वीरता की कहानी सुनाई जाती है। समुद्र तट पर उनके मंदिर बने हैं। यहां मछली पकड़ने वाले मछुआरे पहले मोखड़ा जी को नारियल चढ़ाते हैं और फिर नावें लेकर उतरते हैं।

मोखड़ाजी गोहिल – इन्‍हीं के नाम का जिक्र मोदी जी ने रो-रो सर्विस लॉन्‍च करते वक्‍त किया है।

Parul Rohtagi

Share
Published by
Parul Rohtagi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago