ENG | HINDI

एक इज़्ज़तदार नौकरी के लिए कम से कम कितनी पढ़ाई ज़रूरी है?

good-job

शिक्षा वो हथियार है जिस से ना सिर्फ़ ज़िन्दगी हँसी-ख़ुशी बीतती है बल्कि समाज में बदलाव के लिए भी इस से बेहतर अस्त्र कोई नहीं हो सकता!

आज के युग में कोई और आपके काम आए या ना आए, पढ़ाई-लिखाई ज़रूर आपके काम आएगी|

लेकिन पढ़ाई हो तो कितनी हो? आखिर एक इज़्ज़तदार नौकरी पाने के लिए कम से कम कितनी पढ़ाई करनी ज़रूरी है?

सबसे पहले यह जान लीजिये कि पढ़ाई की कोई सीमा नहीं है! और हर काम के लिए अलग किस्म की शिक्षा लेनी पड़ती है| जहाँ डॉक्टर बनने के लिए 8-9 साल लग जाते हैं वहीं सादी ग्रेजुएशन आप तीन साल में ख़त्म कर के नौकरी के बाजार में खड़े हो जाते हैं|

तो काम किसे मिलता है?

बदलते वक़्त के अनुसार ज़रुरत है ऐसे लोगों की जो सिर्फ़ पढ़ना-लिखना ना जानते हों पर उनके पास कुछ ऐसी स्किल्स हों जो काम में लायी जा सकें! उदाहरण के तौर पर अगर आपको ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग करनी है तो ग्रेजुएशन आपने किस सब्जेक्ट में किया है, यह ज़रूरी नहीं है| पर हाँ, आपने ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग का कोर्स किया है, डिग्री ली है या डिप्लोमा किया है, यह सबसे ज़रूरी है!

graphic-designer

1 2 3