ENG | HINDI

आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके ये किसान आज खेती के दम पर बने है करोडपति !

करोडपति किसान

उद्योगपतिओं का करोडपति होना आम बात है, लेकिन कोई खेती करके करोडपति बन जाए तब आश्चर्य होने लगता है.

जहाँ आज किसानो की आत्महत्या दर बढ़ रही है, वहां कुछ ऐसे किसान है जो कृषि में आधुनिक तकनीक का उपयोग करके करोडपति किसान बनगए है.

तो आइये जानते है कौन कौन है यह करोडपति किसान –  

1 – इस्माइलभाई रहीमभाई

इस्माइलभाई रहीमभाई शेरू बनासकांठा के अंतर्गत  अमिरगढ़ तालुका  रामपुर वदला गांव के निवासी है.

इन्होने बी.कॉम की पढ़ाई की हुई है और इन्हें  खेती करना अच्छा लगता है.

शेरू अपने खेत में आलू उगाते है. अपनी इस खेती के कारण आज उनके पास 400 एकड़ ज़मीन है. शेरू McCain, McDonald’s को फ्रेंच फ्राइज़ और आलू टिक्की बनाने के लिए आलू भेजते है. आज की तारीख में यह करोडपति किसान है और यह सारा धन इन्होने अपने खेती के दम पर कमाया है.

1

1 2 3 4

Article Categories:
विशेष