ENG | HINDI

ये था मिकी जगतियानी का टैक्सी चलाने से खरबों के मालिक बनने का अनोखा सफ़र

मेहनत और मज़बूत इरादें हो तो इंसान हर मुश्किल को पार कर सकता है

ये सिर्फ किताबी बात नहीं, ये सच है. इस बार इस बात को सच साबित किया है मिकी जगतियानी ने.

दुबई में रहने वाले भारतीय व्यवसायी मिकी साल 2015 में फ़ोर्ब्स की सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में 10 वें स्थान पर आये है. 5 बिलियन डॉलर से भी अधिक संपत्ति के मालिक मिकी लैंडमार्क नामक समूह को संभालते है.

भारत में सलमान खान के बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के लिए बनने वाले सभी कपड़े मिकी की कम्पनी Spalsh द्वारा ही तैयार किये जाते है. मिकी जगतियानी रातों रात इतने अमीर नहीं बने. यहाँ तक पहुँचने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया है.

miki

1 2 3 4