धर्म और भाग्य

मेंहदीपुर के बालाजी हनुमान के दर पर जलती है हर चिंता की चिता !

मेंहदीपुर के बालाजी हनुमान – अगर आप मानसिक और शारारिक रुप से काफी थका हुआ महसुस कर रहे है.

सामाजिक, आर्थिक नुकसान की भरपाई चाह कर भी नहीं कर पा रहे है. अपने आप को काफी अकेला और हताश महसूस कर रहे हैं, तो  संकटमोचन भगवान हनुमान आपके हर दूर कर सकते है आपके हर दुख और दर्द.

इसके लिए आपको खुद चलकर जाना होगा उनके दर पर यानि मेंहदीपुर यहां हनुमान जी को बालाजी के रुप में पुकारा जाता हैं.

राजस्थान में मेंहदीपुर के बालाजी हनुमान

श्री मेंहदीपुर बालाजी मंदिर राजस्थान के दौसा जिले में स्थित है. यहां आने वाले भक्तों का विश्वास है कि श्री बालाजी हर तरह की मानसिक और शारारिक परेशानी से मुक्ति दिलाते है. जो लोग भूत -प्रेत जैसी चीज़ो में विश्वास रखते हैं, उनका मानना हैं  कि भगवान दंडाधिकारी के रुप काम करते है. बालाजी अपने भक्तों को इन प्रेत-बाधाओं से मुक्ति दिलाते है. माना जाता है कि 1000 साल पहलें यहां तीन देवता प्रगट हुए थे. श्रीकोतवाल महाराज (भैरव), बालाजी और प्रेतराज सरकार.  इन तीनों की ही पूजा यहां पर की जाती हैं. यहां पर लोग मिर्गी, लकवा, और बांझपन जैसी बीमारियों के इलाज के लिए भी आते है.

मेंहदीपुर के बालाजी हनुमान मंदिर की संरचना

राजस्थान के मेंहदीपुर कस्बे में बालाजी का अतिप्रसिद्ध तथा प्रख्यात मन्दिर है. बालाजी का मन्दिर मेंहदीपुर नामक स्थान पर दो पहाड़ियों के बीच स्थित है.  कहा जाता है कि यहां स्थित बालाजी की मूर्ति किसी कलाकार ने नहीं बनाई. माना जाता है कि ये खुद ही प्रकट हुई है.  इसकी उत्पत्ती एक पौराणिक  कथा के अनुसार बाल हनुमान द्वारा सूर्य को गेंद समझकर मुंह में दबा लेने और सूर्य को बंधन मुक्त कराने के लिए इंद्र द्वारा ब्रज प्रहार करने से संबंधित है. बताया जाता है कि इस प्रहार के कारण ही यहां की पहाड़ियों में आकृतियां उभर आई. यह मूर्ति पहाड़ के अखण्ड भाग के रूप में मन्दिर की पिछली दीवार का कार्य भी करती है. इस मूर्ति के सीने के बाईं तरफ एक छोटा सा छेद है, जिससे पवित्र जल की धारा निरंतर बह रही है. यह जल बालाजी के चरणों तले स्थित एक कुण्ड में एकत्रित होता रहता है, जिसे श्रद्धालु चरणामृत के रूप में अपने साथ ले जाते हैं.

यहां हजारों लोग दर्शन के लिए आते हैं. यहां बालाजी को मोतीचूर के लड्डू, भैरव बाबा को उड़द और प्रेतराज को चावल का भोग लगाया जाता है. मंगलवार और शनिवार को विशेष आरती की जाती है. जो श्रध्दालु इस स्थान पर रहते है उन्हें पूरी तरह ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. माँस, मदिरा, प्याज आदि का सेवन नहीं करना चाहिए. किसी भी स्त्री को अपने हाथ से किसी भी देवता की प्रतिमा का स्पर्श नहीं करना चाहिए.

कैसे जाएं मेंहदीपुर के बालाजी हनुमान
मेंहदीपुर के बालाजी हनुमान मंदिर राजस्थान के मेहंदीपुर में है. यहां भारत के कोने-कोने से लोग आते हैं.

सड़क मार्ग
सड़क से जाने के लिए जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे से मेंहदीपुर बालाजी के लिए सीधी बस मिलती है.

रेलमार्ग
ट्रेन से जाने के लिए दिल्ली, आगरा, जयपुर, भरतपुर आदि रेलवे स्टेशनों से जाया जा सकता है. स्टेशन पर पहुंच कर यहां से बस या टैक्सी मिल जाती है.

हवाई मार्ग
दिल्ली, जयपुर और आगरा हवाई अड्डे देश-विदेश से जुड़े हैं. यहां पहुंचकर आपको मेंहदीपुर बालाजी के लिए आसानी से बस-टैक्सी मिल जाएगी.

Youngisthan

Share
Published by
Youngisthan

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago