ENG | HINDI

विश्व कप 2015 में भारत की हार, कहीं तो दाल में कुछ काला है

match fixing

विश्व कप 2015 की इस हार के बाद, आरोप लगाये जा रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया के हाथों सेमीफाइनल की हार, मैच फिक्सिंग का नतीजा है.

यह फिक्सिंग खिलाड़ियों ने नहीं की, बल्कि इस फिक्सिंग में आईसीसी का भी हाथ था.

आरोप लगा है तो अब जांच भी बनती है, पर शायद यह छानबीन कोई सरकारी एजेंसी नहीं करने वाली है, कोई खेल विभाग नहीं करने वाला है.

शिव सेना के मुख पत्र दोपहर का सामना में छपी खबर के अनुसार यह मैच, खेल की भावना के तहत नहीं खेला गया, अपितु यह तो बस खेल के नाम पर मजाक था.

आइये देखते हैं कि क्यों फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं मैच पर-

ऑस्ट्रेलिया जब बैटिंग कर रही थी, तब 23 वे ओवर की चौथी बाल पर एरान फिंच को आउट नहीं देना, एक जांच का विषय है. जबकि जब धोनी ने तीसरे अंपायर की मदद ली, तब गेंद विकेट पर जाती दिख रही थी और तीसरे अंपायर ने भी फिंच को आउट नहीं दिया.

Aaron Finch

Aaron Finch

अब भारत की पारी में जब रहाने बैटिंग कर रहे थे तब उनका आउट देना एक जांच करने का विषय है. गेंद जब बैट से लगी, नज़र आ रही है तब उनको आउट क्यों दिया गया.

Ajinkya Rahane Batting

Ajinkya Rahane Batting

इन फैसलों पर भारत के महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने भी ऊँगली उठाई. साथ में ही पाकिस्तानी कमेन्टर शोएब अख्तर को भी ये फैसले कुछ रास नहीं आये.

भारतीय टीम के प्रदर्शन की जांच क्यों नहीं होनी चाइये? कोहली का 13 गेंदों में 1 रन बनाना और रैना का हड़बड़ी में आउट होना, खेल प्रेमियों को शक करने पर मजबूर कर रहा है.

Virat Kohli leaving after throwing his wicket

Virat Kohli leaving after throwing his wicket

वहीँ अब तक तो पूरे विश्व कप में टीम की फील्डिंग कमाल की थी पर सेमी फाइनल में घटिया फील्डिंग करना और कैच ना लेना, भी सवालों को मुंह उठाने के लिए मजबूर करता है.

Virat Kohli dropping the catch

Virat Kohli dropping the catch

कुछ बड़े सीनियर खिलाड़ी बस इतना ही बोल रहे हैं कि अब क्रिकेट की दुनिया पर पैसा हावी हो चुका है.

आपकी राय क्या है, जरूर बतायें.

Article Categories:
क्रिकेट