ENG | HINDI

ये है खीर भवानी मंदिर का रहस्यमय कुंड ! जिसका पानी पड़ जाए काला तो होती है बड़ी अनहोनी !

खीर भवानी मंदिर

झरने में अर्पित करते हैं दूध और खीर

इस मंदिर में एक षट्कोणीय झरना है जिसे देवी मां का प्रतीत माना जाता है. यहां आनेवाले अधिकांश श्रद्धालु मंदिर परिसर में बने इस पवित्र झरने में दूध एवं खीर अर्पित करते हैं.

ऐसी मान्यता है कि मंदिर के नीचे बहने वाले इस पवित्र झरने के रंग से घाटी की स्थिति का संकेत मिलता है. कश्मीर में आई कई विपदाओं से पहले इस कुंड के पानी का रंग बदल चुका है.

kheer-bhawani-mela

1 2 3 4 5 6