ENG | HINDI

इस युवक ने स्मार्ट फोन से विवाह किया और स्मार्ट फोन को पत्नी बनाया!

स्मार्ट फोन से विवाह
  • इसके विवाह को चर्च और पादरी की स्वीकृति मिली लेकिन आधिकारिक मान्यता नहीं मिली. इसने विवाह को हास्यव्यंग समझते हुए विवाह प्रमाणपत्र देने से इंकार कर दिया गया.

smartphone-wedding2

वैसे तो यह सारी  घटना एक हास्यव्यंग जैसे ही है, लेकिन सच है.

वैसे भी लॉस वेगास दुनिया की ऐसी जगह है जहाँ कुछ भी हो सकता है.

वैसे भी आज के दौर को देखते हुए लगता है कि इसने सही ही किया. आजकल लोग 24 घंटे अपने फोन से ऐसे चिपके रहते है जैसे फोन के बिना उनकी ज़िन्दगी ख़त्म हो जायेगी. सुबह-शाम, उठते-बैठते, जागते-सोते, रात- दिन, घर- बहार, परिवार-दोस्त कही भी रहे लेकिन उनका ज्यादा ध्यान सिर्फ अपनी मोबाईल में होता है.

लोग खुद पे ध्यान दे ना दे लेकिन मोबाईल पे हर वक़्त ध्यान रखते है.

मोबाईल की एक आवाज़ में हर काम छोड़कर दौड़ जाते है. कुछ लोग अपने मोबाईल को इतने प्यार से और सम्हाल के रखते है जितनी दुनिया में किसी और चीज को कभी नहीं सम्हाल कर रख सकते.

1 2 3 4