विशेष

महाराष्ट्र – सिर्फ समंदर और बॉलीवुड ही नहीं, यहाँ की ये चीज़ें भी लुभाती हैं पर्यटकों को !

महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है जो हर मायनों में काफी अहमियत रखता है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री और विशाल संमदर महाराष्ट्र राज्य की खास पहचान माने जाते हैं.

महाराष्ट्र राज्य की ऐतिहासिक धरोहरें, इसका गौरवशाली इतिहास, विविधता में एकता, यहां की कला और संस्कृति देश-विदेश के सैलानियों को खासा लुभाती है.

महाराष्ट्र का शायद ही कोई कोना ऐसा होगा जो पर्यटकों के दिलों पर अपनी छाप न छोड़ सके, लेकिन बावजूद इसके ज्यादातर पर्यटक महाराष्ट्र के उन जगहों की खासियतों से महरूम रह जाते हैं जिनके बारे में उन्हें जानकारी नहीं होती है.

आज हम आपको महाराष्ट्र राज्य के पर्यटन स्थलों  के अलावा उन जगहों के बारे में भी बताएंगे जिनके बारे में या तो किसी को जानकारी नहीं होती है या फिर बहुत ही कम लोगों को इसका पता चल पाता है.

साधारण- लोनावला-खंडाला

असाधारण- कास पठार

विशेषताएं- आम तौर पर लोनावला-खंडाला के बारे में हर कोई जानता है इस खूबसूरत पर्यटन स्थल की सैर करने के लिए अधिकांश पर्यटक यहां आते हैं.

कास पठार एक असाधारण और खास पर्यटन स्थल है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. इस पठार को फूलों की बगिया भी कहते हैं क्योंकि यहां करीब 150 प्रजाति के फूल पाए जाते हैं. इसके पास मौजूद कास झील का मनमोहक नज़ारा पर्यटकों का दिल जीत लेने का हुनर रखता है.

साधारण- अजंता-एलोरा

असाधारण- पीतलखोरा

विशेषताएं- औरंगाबाद के करीब स्थित अंजता-एलोरा की गुफाएं दुनियाभर में मशहूर है. इन गुफाओं में कला का अद्भुत संगम देखने को मिलता है, जो कलाप्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है.

वहीं चालीसगांव के करीब स्थित पीतलखोरा की गुफा भी कलाकृति की अनोखी मिसाल पेश करती है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. अगर आप कला के सच्चे कदरदान हैं तो फिर आपकी तलाश पीतलखोरा की गुफा में आकर पूरी हो सकती है.

साधारण- जुहू बीच

असाधारण- गणपति पुले बीच

विशेषताएं- अधिकांश सैलीनी समंदर की सैर करने के लिए जुहू बीच का रुख करते हैं. शाम को सैर-सपाटे के साथ ही लोग इस बीच पर मुंबई के चटपटे व्यंजनों का स्वाद भी चखते हैं.

लेकिन जुहू बीच से कहीं ज्यादा, कोंकण के गणपति पुले बीच का नज़ारा देखने में मनमोहक होता है. इस बीच का साफ-सुथरा वातावरण और यहां के खूबसूरत नज़ारे समंदर प्रेमियों को लुभाते हैं. समंदर की सैर करने के साथ सैलानी यहां स्वयंभू गणेश मंदिर में बप्पा के दर्शन भी कर सकते हैं.

साधारण- शहरी इलाके

असाधारण- आदिवासी इलाके

विशेषताएं- महाराष्ट्र के ठाणे, मुंबई और नासिक के शहरी इलाकों में स्थित पर्यटन स्थलों की सैर तो यहां आनेवाले सभी पर्यटक करते हैं.

लेकिन उन्हें ठाणे, पुणे और नासिक के जंगलों व पहाड़ों के बीच आबाद आदिवासी इलाकों के बारे में जानकारी नहीं होती है जिसके चलते वो इन इलाकों की सैर करने से वंचित रह जाते हैं, जबकि इन इलाकों में आकर आप असली रोमांच का मज़ा ले सकते हैं.

साधारण- प्रतापगढ़ का किला

असाधारण- राजमाची किला

विशेषताएं- छत्रपति शिवाजी महाराज के द्वारा बनाया गया प्रतापगढ़ का किला काफी लोकप्रिय है इसी किले में शिवाजी ने अफज़ल खान को मौत के घाट उतारा था. इस ऐतिहासिक किले में मां भवानी और भगवान शिव का मंदिर भी स्थित है.

वहीं मुंबई-पुणे हाइवे पर स्थित राजमाची किला असाधारण तो है ही लेकिन लोग इसके बारे में नहीं जानते. महाराष्ट्र की गौरवगाथा को बयान करनेवाले इस इस किले को भारत सरकार ने सन 1909 में ऐतिहासिक धरोहर घोषित किया था.

साधारण- सिद्धिविनायक मंदिर

असाधारण- वज्रेश्वरी मंदिर

विशेषताएं- महाराष्ट्र में आनेवाले पर्यटक मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में माथा टेके बगैर वापस नहीं लौटते हैं. इस मंदिर में विराजमान दाई सूड़ वाले गणपति को लेकर मान्यता है कि यहां दर्शनमात्र से ही भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है.

वहीं मुंबई के करीब स्थित वज्रेश्वरी मंदिर के दर्शन से अधिकांश पर्यटक महरूम रह जाते हैं. पहाड़ों की खूबसूरत वादियों के बीच मौजूद इस मंदिर के चारों ओर नैसर्गिक छटा दिखाई देती है. इस मंदिर में विराजमान रेणुका, वज्रेश्वरी और कालिका देवी यहां आनेवाले भक्तों का दामन खुशियों से भर देती हैं.

साधारण- एलिफेंटा की गुफा

असाधारण- आगा ख़ान पैलेस

विशेषताएं- मुंबई से करीब 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एलिफेंटा की गुफाएं पर्यटकों को लुभाती हैं. इन गुफाओं में पौराणिक देवताओं की भव्य मूर्तियां स्थित हैं, जिनमें से त्रिमूर्ति शिव की मूर्ति तो देखते ही बनती है.

जबकि पुणे के येरवड़ा में स्थित ऐतिहासिक भवन आगा खान पैलेस के बारे में बहुत कम लोग ही जानकारी रखते हैं. सुल्तान मोहम्मद शाह आगा खान द्वितीय ने सन 1892 में इसे बनवाया था. इसी भवन में महात्मा गांधी समेत अन्य सहयोगियों को 1940 में बंदी भी बनाकर रखा गया था.

महाराष्ट्र राज्य के कई पर्यटन स्थल अपने आप में इतने अनूठे और खास हैं जिनके बारे में अधिकांश पर्यटकों को पता नहीं होता है. लेकिन अगर आप महाराष्ट्र राज्य के इन मशहूर स्थलों की सैर कर चुके हैं तो अबकी बार इन असाधारण और खास पर्यटन स्थलों की सैर करके देखिए. यकीनन महाराष्ट्र की ये सारी चीज़ें आपके दिल में अपनी एक खास जगह बना लेंगी.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

4 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

4 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

5 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

5 years ago