संबंध

देश की नौजवान खिलाड़ी के साथ हुआ धोखा, सास और पति हर रोज देते रहे दर्द

तारा शाहदेव – नेशनल शूटर तारा को धोखे में रखा गया और उससे एक मुसलिम आदमी ने हिंदू नाम से शादी कर ली और जब इस बात का खुलासा हुआ तो बात बहुत आगे बड़ चुकी थी.

इस केस की चार्जशीट तक सीबीआई के हाथ में आने की नौबत आ गई.

ये बात है साल 2014 की जब नेशनल शूटर तारा शाहदेव ने एक हिंदू लड़के से शादी की थी लेकिन बाद में उन्हें पता चला की उनके साथ धोका हुआ है असल में उसका पति जो खुद को रंजीत कुमार कोहली बताता है वो एक मुसलमान है जिसकी असली पहचान रकीबुल है.

इस बात का खुलासा हुआ जब तारा अपने पति और उसकी माँ की कैद से बच कर भाग निकली, तारा शाहदेव ने बताया कि रकीबुल और उसकी माँ उससे जबरदस्ती इसलाम धर्म कबूल करवाना चाहते थे. तारा को उसके पति ने ये तक धमकी दी थी कि या तो तुम इसलाम धर्म स्वीकार कर लो या फिर इसी बिस्तर पर तुम्हें रोज एक नये आदमी के साथ सोना पड़ेगा.

तारा शाहदेव ने बताया की अपने प्यार के जाल में फसाने के लिए रकीबुल कई अलग-अलग तरह के हथकंडे अपनाता था, जैसे की बड़े अफसरों के साथ पीली बत्ती की गाड़ी में आना. लेकिन शादी के बाद रकीबुल उर्फ रंजीत ने अपना असली रंग दिखाया. तारा बताती हैं की शादी के बाद उन्हें मांग में सिंदूर तक भरने की इजाजत नहीं थी, रकीबुल की माँ उसे हाथ तोड़ने की धमकी देती थी और कहती थी कि इस घर में सुहाग की निशानी के लिए कोई सिंदूर नहीं लगाता और ना तुम लगाओगी.

तारा शाहदेव आगे बताती हैं की शादी से पहले शूटिंग रेंज के लिए फंड दिलवाने तक के वादे कर के उन्हें फसाया गया था और साथ ही धौंस तक जमा कर दिखाई थी कि उसके पास किसी चीज की कमी नहीं है लेकिन शादी के बाद तो जैसे सब कुछ ही बदल गया हो, रंजीत यानी रकीबुल की असलियत तो तभी सामने आई थी.

रकीबुल बेहद शातिर दिमाग का था और उसने काफी चालाकी से तारा शाहदेव को फांसा था. आम दिनों की ही तरह रकीबुल सभी लड़कियों के साथ खेलता था और तारा को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए उसने कॉलेज में 2-3 बच्चियों का एडमिशन तक करवा दिया ताकी ऐसा लगे की उससे अच्छा और प्रभावशाली इंसान और कोई नहीं.

बता दे की शादी के बाद तारा को उसकी सास कौशर और पति रकीबुल से दहेज तक की धमकियां मिली थी और साथ ही उसपर जबरन धर्म परिवर्तन के अत्याचार भी किए जाने लगे थे. नेशनल शूटर तारा के इस केस की चार्जशीट सीबीआई ने तैयार की है और कहा है की इस मामले में 3 दोषी हैं कौशर, रकीबुल और अकशतमोहमद. अकशत मोहमद रकीबुल का ही पुराना साथी है.

फिलहाल हाइकोर्ट ने रकीबुल को शादी से पहले तारा शाहदेव को अपना झुठा धर्म बताने के जुर्म में और साथ ही शादी के बाद उसे जबरन इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर करने के लिए जेल की सजा सुनाई थी. साल 2014 27 अगस्त से रंजीत उर्फ रकीबुल जेल में हैं जबकि उसकी माँ जमानत भर रिहा है.

Shivam Rohatgi

Share
Published by
Shivam Rohatgi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago