धर्म और भाग्य

श्री कृष्ण पापियों के वध के लिए नहीं बल्कि माँ की ममता पाने के लिए जन्मे थे !

श्री कृष्ण का जन्म

बोलो श्री कृष्ण भगवान की जय !

कृष्ण जन्माष्टमी यानी श्री कृष्ण का जन्म दिवस का त्यौहार 24/25 अगस्त 2016 के दीन मनाया जा रहा है. इस त्यौहार की तैयारी बड़े जोरो शोरो से देश देशभर में हो चुकी है. चारो ओर का वातावरण श्री कृष्ण के रंग में डूबा हुआ है.

पौराणिक धर्म ग्रंथो के अनुसार भगवान श्री विष्णु ने पृथ्वी को पापियों से मुक्त कराने के लिए कृष्ण के रूप में जन्म लिया. भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी के मध्यरात्री के समय रोहिणी नक्षत्र में देवकी और वासुदेव के पुत्ररूप में कृष्ण ने जन्म लिया. कहते है पृथ्वी पर कंस का उपद्रव बढ़ता जा रहा था इसलिए कंस का नाश करने के लिए श्री कृष्ण ने मानव रूप में धरती पर जन्म लिया.

लेकिन कुछ किताबो में भगवान कृष्ण जी के बारे में कुछ और ही लिखा है.

किताबो में लिखा है कि श्री विष्णु स्वार्थी थे. वे मानते थे कि दुनियाभर की शक्ति तो देवताओं के पास है. लेकिन माँ की ममता, पिता का प्यार और समाज जैसी दिलचस्प चीजे इंसानों को दे दी गई है. विष्णु जी का मानना था कि कोई देवता चाहे ना चाहे लेकिन वे ज़रूर इंसान बनकर माँ की ममता, पिता का प्यार और समाज जैसे संबंधो से रिश्ता रखना चाहेंगे.

इसलिए इंसानों की तरह जीकर, सभी रिश्तो नातो का आनंद लेने हेतु विष्णु जी ने भगवान कृष्ण के रूप में जन्म लिया.

और इसीलिए भगवान कृष्ण को स्वार्थी भी कहा जाता है.

श्री कृष्ण ने देवकी की कोख से जन्म लिया. यशोदा मइया की ममता के साथ पले बढे. गावं भर में ग्वालो के साथ मटकिया फोडी. खूब माखन चुराया और खाया.

माता यशोदा के हाथो पिटे. भाई बलराम के साथ बड़े हुए. राधा के साथ प्रेम किया. गावं भर की महिलाओं को अपना दीवाना बनाया. चरवाहे बने. सुरीली बासुरी बजाई और सभी को अपने धुन में गुम कर दिया.

श्री कृष्ण ने वो ज़िन्दगी जी, जिसके लिए श्री कृष्ण का जन्म हुआ था – वो ज़िन्दगी जो इंसानों को वरदान के रूप में देवताओं द्वारा दी गई थी.

पृथ्वी से पापियों का वध तो एक बहाना था दरअसल श्री कृष्ण का जन्म माँ का प्यार पाने के लिए हुआ था.

आप सभी को हमारी तरफ से कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं.

जय श्री कृष्ण…

Dharam Dubey

Share
Published by
Dharam Dubey

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago