ENG | HINDI

आज भी यहाँ गुफाओं में रहते है लोग और बच्चों की पाठशाला भी लगती है!

गुफाओं में जीवन

गुफा में रहने और जीवन जीने की बात प्राचीन समय में आदिमानव काल में सुनने को मिलती है.

जब लोगो को सुख सुविधाओं  का ज्ञान नहीं था, यंत्र उपकरण यातायात के साधनों का आविष्कार नहीं हुआ था, तब गुफाओं में इंसान रहते थे. लेकिन आज के विकसित आधुनिक युग में गुफाओं में जीवन की बात से आश्चर्य होता है.

तो आइये जानते है गुफाओं में जीवन कहाँ और क्यों है –

गुफाओं में जीवन

गुफाओं में जीवन –

  • यह गुफा चीन में स्थित है. जहाँ लगभग 100 लोग इस गुफा में रहते है.
  • इस गुफा में रहने वाले लोग आदिवासी या जनजाति समूह के नहीं है, बल्कि चीन के सभ्य समाज के लोग है.
  • यह गुफा समुद्र तल से लगभग 1800 मीटर ऊंचाई पर स्थित है.
  • इस गुफा में ना केवल लोग रहते है, बल्कि अपनी सुख सविधाओं की सारी  चीज भी साथ रखे हुए है.
  • इस गुफा के अंदर बच्चो के लिए पाठशाला स्थापित है.

गुफाओं में जीवन

  • युवाओं के लिए बास्केटबॉल, कोर्ट, जिम, स्कूल से जुड़ी सारी सुविधा और व्यवस्था बनाकर रखी गई है.
  • वास्तव में यह गुफा रहने की जगह नहीं, बल्कि एक स्कूल के रूप में उपयोग किया जाता है.
  • लेकिन इस स्कूल में बच्चो के माता पिता भी साथ में ही इस स्कूल में रहते है.
  • सरकार द्वारा भी इस स्कूल में सारी  सुविधा और व्यवस्था बनने में मदद दी जाती थी.
  • लेकिन 2011में   सरकार द्वारा यहाँ सुविधा देने से मना कर दिया गया और इस स्कूल को बंद कर दिया गया.
  • सरकार स्कूल को बंद करने का कारण यह था कि चीन की सभ्यता में इंसान कभी भी गुफाओं में नहीं रहा है.
  • सरकार से मदद ना मिलने पर लोगो ने खुद ही अपनी सुविधा का सारा इन्तिज़ाम कर लिया और इस स्कूल को फिर से खोल कर, सब जारी रखा.

तो ये है गुफाओं में जीवन – आज इस स्कूल जो गुफा सामान है यहाँ 100 लोग  रहते है और ख़ुशी ख़ुशी जीवनयापन करते है.

गुफाओं में जीवन