ENG | HINDI

लड़की दूल्हा बनकर लाती हैं अपने भाई के लिए पत्नी!

Lahaul Marriage Parampara

भारत के हर जगह में परम्पराओं का  कुछ अलग और अनोखा रूप  देखने को मिलता है.

हर जगह की अलग संस्कृति,  जनजीवन और  उनसे जुड़ी अलग अलग परम्पराएँ है. कहीं भारतीय परंपरा हमे आश्चर्य चकित करती हैं तो कही पुरानी रूढ़िवादी सोच जीवन जीने को मजबूर कर देती है. जो भी है लेकिन भारतीय अपनी इस विचित्र और अलग परम्पराओं को आज भी निभा रहा है.

ऐसी ही एक परम्परा हिमाचल प्रदेश के लाहौल – स्पिति क्षेत्र में है.

वैसे तो हर जगह दुल्हन लाने के लिए हमेशा  दूल्हा बारात लेकर जाता है लेकिन यहाँ दुल्हे की बहन दुल्हन लेने जाती है.

यहाँ बहन दूल्हा बनकर शादी की सारे रश्मे निभाती है और खुद दुल्हे का सेहरा बांधकर अपने भाई के लिए बारात लेकर जाती है.

खास बात तो यह है कि अगर बहन न हो तो घर का बड़ा या छोटा भाई दुल्हन लेने चला जाता है.

लेकिन यह तब किया जाता है जब भाई किसी कारण से अपनी ही शादी  में न आ पाए और शादी का मुहूर्त तय हो चुका हो तो लड़के की बहन उस मुहूर्त में लड़के की जगह दूल्हा बनकर सारे रीती रिवाज निभाती है और अपने भाई की दुल्हन लेकर आती है.

यह अनोखी परम्परा हिमांचल में आज ही चल रही है.