ENG | HINDI

कृष्ण परग्रही थे या भगवान…. द्वारका पर आक्रमण दुसरे ग्रह के निवासियों ने किया था!

alien

कृष्ण… द्वारकाधीश कृष्ण, बांके बिहारी,मुरलीधर ना जाने कितने नामों से हम जानते है.

हिन्दू धर्म के सबसे बहुमुखी किरदार माने जाते है.

अपनी बाल लीलाओं से लेकर कंस वध या फिर महाभारत में उनका योगदान सबकुछ अतुलनीय है.

कृष्ण भगवान है, लीलाधर विष्णु का रूप.

Alien Krishna

लेकिन अगर कोई ये कहे कि कृष्ण भगवान नहीं थे ना ही वो इंसान थे वो तो परग्रही थे,एलियन थे.

चौंक गए ना,

आइये आपको कुछ ऐसी बातें बताते है जिससे पता लगता है कि कृष्ण एक अतिशक्तिशाली परग्रही थे.

Dwarka

भारत में खम्बात की खाड़ी के नज़दीक कुछ पुरातन अवशेष मिले है. जब उन अवशेषों के आसपास के क्षेत्र की जांच की गयी तो हजारों साल पहले बनायीं गयी इमारतों के चिन्ह मिले. ये अवशेष खाड़ी में सैंकड़ों फीट की गहराई में कीचड़ और मिट्टी की परतों के नीचे दबें है और करीब 4.5 वर्गमील के क्षेत्रफल में फैले है. मना जाता है कि ये सब कृष्ण की नगरी के अवशेष है. उस काल में बिना परग्रही सहायता के ऐसा कुछ कर पाना असम्भव सा प्रतीत होता है.

1 2 3 4 5