भारत

केरल में बाढ़ ने तोड़ा 100 साल का रिकॉर्ड, तस्वीरें दिल दहला देंगी

केरल में बाढ़ – केरलवासियों के लिए अगस्त का महीना बहुत अशुभ साबित हो रहा है.

इस महीने की शुरुआत से ही जारी बारिश ने वहां भंयकर तबाही मचाई है और अब केरल में बाढ़ से त्रासिद हो चुका है.

केरल में बाढ़ 100 सालों का ये सबसे भंयकर बाढ़ माना जा रहा है. बारिश और बाढ़ ने अब तक 324 लोगों को अपना शिकार बनाया है और न जाने कितने इस बारिश और बाढ़ की भेंट चढ़ेंगे.

केरल में बाढ़ से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए  केंद्र ने 500 करोड़ रुपये की सहायता राशि और दी है. इससे पहले केंद्र ने 100 करोड़ की मदद का भरोसा दिया था. ऐसे में केंद्र ने अबतक 600 करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है.

‘भगवान का अपना देश’ कहे जाने वाला केरल जल प्रलय की चपेट में है और इस प्रलय की तस्वीरें देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा.

एनडीआरएफ और भारतीय वायुसेना भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. राज्य के कई हिस्से पानी में पूरी तरह डूब चुके हैं. 3 लाख 14 हजार 391 लोग बेघर हो गए हैं, जिनको 2000 से ज्यादा राहत कैंपों में रखा गया है.

रक्षा मंत्रालय ने केरल को राहत और बचाव कार्य के लिए 1300 लाइफ जैकेट्स, 571 लाइफबॉय, एक हजार रेनकोट, 1300 गमबूट, 25 मोटराइज्ड बोट, नौ नॉन मोटराइज्ड बोट, 1500 फूड पैकेट और 1200 रेडी-टू-ईट मील उपलब्ध कराए हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि मोदी ने सभी मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से भी देने की घोषणा की है. कोच्चि में एक उच्च स्तरीय बैठक की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री ने बाढ़ से प्रभावित कुछ क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया.

केरल में बाढ़ की तबाही से जूझ रहे अलुवा-त्रिशुर क्षेत्र के हवाई सर्वेक्षण के दौरान प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल पी सदाशिवम, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, केंद्रीय मंत्री के जे अल्फोंस और अन्य अधिकारी मौजूद थे.

राज्य के कुछ इलाकों में बारिश थोड़ी थमी है, लेकिन पथनमथिट्टा, अलपुझा, एर्नाकुलम और त्रिशूर जिले अब भी बारिश जारी है जिससे मुश्किलें बढ़ती जा रही है. राज्य के सबसे बड़े उत्सव ओणम के समय पूरे राज्य में बारिश और बाढ़ की वजह से मातम छाया हुआ है.

 

Kanchan Singh

Share
Published by
Kanchan Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago