ENG | HINDI

नौकरी बदलते रहोगे या काम भी करोगे?

promotion

शुरू में तो अच्छा लगता है कि इतने जल्दी पैसे बढ़ जाते हैं, सपने पूरे होने लगते हैं लेकिन जिस बात से आप अनजान हैं वो यह है कि आज भी बड़ी कंपनियाँ इस बात पर ध्यान देती हैं कि आप में कितनी स्थिरता है, कितना ठहराव है और आप एक ही जगह टिक के कितने वक़्त तक काम कर सकते हैं! जल्दी-जल्दी नौकरी बदलने के फ़ायदे तो आपने जान लिए, ज़रा नुकसान भी सुन लीजिये!

  • सबसे पहले तो यह कि कहीं भी कोई भी काम सीखने में और उस में एक्सपर्ट होने में वक़्त लगता है! यूँ फ़टाफ़ट नौकरी बदलने से आप काम के साथ ईमानदार नहीं रह पाते|
  • दूसरी बात यह कि छोटी-मोटी नौकरी में तो कुछ भी चलता है लेकिन जब उम्र के साथ बड़ी पॉज़िशन लेने की बात आती है तो कंपनी आप पर विश्वास नहीं करेगी!
  • तीसरा यह कि सबको लगता है आप काम से ज़्यादा सिर्फ़ पैसे को महत्व देते हैं इसलिए लोग आपको गंभीरता से नहीं लेते|

corporate-employee

1 2 3 4