Categories: विशेष

मेरे कश्मीर में माएँ अपने बच्चों के हाथ में पत्थर दे कर आर्मी वालों का सर फोड़ देने को कहती हैं!

अक्सर हम कश्मीर के बारे में काई कहानियाँ सुनते रहते हैं|

वे सच हैं या झूठ हम यक़ीन से नहीं कह सकते क्योंकि ज़्यादातर तथ्यों के लिए हमें मीडीया पर ही भरोसा करना पड़ता है|

अब मीडीया कितना सच हमारे सामने ले कर आता है और कितना झूठ, इस का फ़ैसला तो आज तक हो ही नहीं पाया है|

लेकिन हम आज आप को कश्मीर की एक ऐसी सच्ची कहानी सुना रहे हैं जो कश्मीर के ही एक नागरिक की ज़बानी है|

जाफ़र नाम का यह नौजवान पिछले कुछ सालों से कश्मीर से बाहर रह रहा है, अपने काम के सिलसिले में, लेकिन अपने शहर आता जाता रहता है| कश्मीर की वादियों में पले बढ़े इस व्यक्ति ने एक अलग ही सूरत दिखाई हमें कश्मीर की|

इस का कहना है की इस का घर कश्मीरी हवाई-अड्डे से तक़रीबन 8-10 की दूरी पर है और इस कस्बे से एक कच्ची सड़क हवाई-अड्डे तक जाती है जो पिछले काई सालों से कच्ची ही है| जम्मू और कश्मीर जैसे राज्य में जहाँ प्रगती और विकास के साधनों की कोई कमी नहीं है, वहाँ ऐसी सड़कें हर तरफ देखने को मिलती हैं|

जाफ़र का कहना है “मैं क्यों नहीं अपने वतन में रह कर काम करना चाहूँगा और पैसे कमाना चाहूँगा अगर मुझे वहाँ रोज़गार के सही मौके मुहाइया करवाए जायें| लेकिन वहाँ ऐसा कोई करना नहीं चाहता है| राजनेता अपना गेम खेल रहे हैं और आर्मी अपने ही किसी जुगाड़ में है| किसी को भी राज्य या वहाँ के नागरिकों के बारे में कुछ नहीं पड़ी है| वहाँ आई एस आई एस, पाकिस्तान, या हिन्दुस्तान का मुद्दा है ही नहीं, वहाँ मुद्दा है दोगली राजनीति और आर्मी के अंडरकवर फायदों का|”

जाफ़र ने ये भी कहा की उस के कश्मीर में आर्मी वालों से आम नागरिक इतनी नफ़रत करते हैं की माएँ अपने बच्चों के हाथ में पत्थर देती हैं और गश्त कर रहे आर्मी वाले का सिर फोड़ देने के लिए कहती हैं| लेकिन उस से फ़र्क क्या पड़ेगा| उस बच्चे को भी आतंकवादी या आई एस आई एस का नुमाइंदा क़रार दे कर किसी करेक्षन कैंप में सड़ने के लिए भेज दिया जाएगा|

कश्मीर जैसे ठंडे प्रदेश में जहाँ देश विदेश के विद्यार्थी आ कर पढ़ाई कर सकते हैं, वहाँ ले दे कर कुछ एक इंजिनियरिंग कॉलेज है| अगर मेरे किसी बहन या भाई को इंजिनियरिंग करनी है तो उसे जलते-तपते जयपुर में जा कर अड्मिशन लेना पढ़ता है, जहाँ का वातावरण उसे रास ही नहीं आता| क्यों नहीं प्रशाशन वहाँ शिक्षा, स्कूल और कॉलेज बनाने की तरफ ध्यान दे रहा? किस की ज़िम्मेदारी है यह सब?

अगर वहाँ सरकार नागरिकों को बुनियादी ज़िंदगी भी मुहाइया नहीं करवा पा रही तो किस बात का हक़ जाता रही है कश्मीर पर?

सड़कें नहीं, स्कूल कॉलेज नहीं, ज़िंदगी नहीं तो है क्या?

कौन से कश्मीर का सपना दिखाया जा रहा है ये कह कर की “कश्मीर हमारा है”?

क्या था कश्मीर और क्या है आज? आप ही बताइए|

Youngisthan

Share
Published by
Youngisthan

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago