ENG | HINDI

काशी विश्वनाथ बनारस की ही नहीं पूरे भारत की शान है.

banaras-varanasi

काशी विश्वनाथ के प्रांगण में छोटे बड़े कई मंदिर है. शिवलिंग के पास ही एक छोटा कुआँ है जिसे ज्ञान वापी कहा जाता है. बताया जाता है जब मंदिर पर आक्रमण हुआ तब मंदिर के पुजारी शिवलिंग को बचने के लिए शिवलिंग को लेकर इस कुँए में कूद गए थे.

काशी विश्वनाथ के बारे में स्कन्द पुराण में भी लिखा गया है. 11वीं सदी में मुस्लिम राजाओं द्वारा पहली बार इस मंदिर को ध्वस्त किया गया. अकबर के शासन काल में पहले राज मानसिंह और बाद में टोडरमल ने इस मंदिर का पुनर्निर्माण कराया. उसके बाद औरंगजेब ने मंदिर की जगह मस्जिद बनवाई, आज भी पुराने मंदिर के अवशेष मस्जिद के पीछे की तरफ दिखते है.

Benares_well

भारत की सबसे प्राचीन और रंग बिरंगी नगरी है काशी और काशी की पहचान है विश्वनाथ. अलग अलग प्रयासों के बाद भी कभी भी कोई शासक असली मंदिर के स्थान पर मंदिर बनाने में सफल नहीं हो सका आज भी वहा मस्जिद खड़ी है जिसे ज्ञानवानी कहा जाता है.

1 2 3 4 5