ENG | HINDI

कारगिल विजय दिवस – श्रद्धांजलि शहीदों को और कुछ सवाल समझदारों के लिए

Kargil-War-Memorial

अजय आहूजा को तो शायद आज भी उस युद्ध में बच गए पाकिस्तानी सैनिक आसमान से बरसती मौत के रूप में याद करते है. अजय का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था पर फिर भी पैराशूट से उतारते हुए उन्होंने दुश्मन पर हमला जारी रखा और कई घुसपैठयों को मार गिराने के बाद शहीद हुए.

kargil_1

इस युद्ध पर पूरे विश्व की नज़र थी,क्योंकि ये सैनिक संघर्ष दो परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच था.

पाकितानी सरकार कितना भी नकारे की घुसपैठ करने वाले कश्मीरी आतंकी थे पर सारे सुबूत और तथ्य ये बताते है कि इस युद्ध में पाक सेना परोक्ष नहीं प्रत्यक्ष रूप से शामिल थी.

इस युद्ध को लेकर बहुत से लोग राजनीति करने से भी नहीं चुकते और कुछ ऐसे तथाकथित बुद्धिजीवी है जो कारगिल युद्ध की विजय के बाद भी सेना को कोसना नहीं छोड़ते.

ये वो तबका है जो अपने घर में बैठकर आराम से रहते हुए पूरी दुनिया के बारे में अपनी एक राय बनाता है और पूछने पर पढ़ी हुयी किताबों का हवाला देता है. जबकि असल दुनिया किताबी दुनिया से अलग होती है. अगर हम कुछ कर नहीं सकते तो हमें कोसने का भी कोई हक नहीं है. खासकर उनलोगों को जो 20-25 की कच्ची उम्र में हमारी सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्योंछावर करने में एक पल भी नहीं हिचकिचाते.

कारगिल विजय को आज 16 साल हो गए है लेकिन हालत कुछ खास नहीं सुधरे है सीमा पार से घुसपैठ आज भी जारी है, कारगिल युद्ध के शहीदों के बहुत से परिवार आज भी अपने हक की लड़ाई लड़ रहे है.

1 2 3 4 5 6