ENG | HINDI

ज्वालामुखी देवी मंदिर: जहाँ की ज्वाला अकबर भी नहीं बुझा पाया और माता का भक्त बन गया

jwala-devi

ज्वालामुखी देवी के बारे में माता के भक्त ध्यानु और बादशाह अकबर से जुड़ा एक किस्सा बहुत प्रचलित है. जब ध्यानु ने अपने जत्थे के साथ ज्वालामुखी देवी के दर्शन करने की आज्ञा मांगी तो अकबर ने पुछा क्या है उस मंदिर ने. ध्यानु ने इस चमत्कारिक मंदिर के बारे में बताया तो अकबर ने उसकी भक्ति को चुनौती देते हुए कहा कि जवालामुखी देवी के मंदिर में मांगना के तेरे घोड़े को जिन्दा करदे. ये कहकर अकबर ने ध्यानु के घोड़े का सर काट दिया.

1 2 3 4 5 6 7 8