ENG | HINDI

इस IPL मैच में चौके से ज्यादा छक्के लगे !

ऋषभ पंत

मैदान, फिरोज शाह कोटला, दिल्ली. आईपीएल 10 का 42वां मैच.

गुजरात और दिल्ली के बीच. दिल्ली ने टॉस जीता और गुजरात को बैटिंग के लिए बुलाया.

10 रन पर दो विकेट खोने के बाद गुजरात के शेर दहाड़ने लगे. तीसरे विकेट की साझेदारी में दिनेश कार्तिक और सुरेश रैना ने 133 रन जोड़े, सिर्फ 72 बॉल में, यहां रैना रनआउट हो गए.

रैना ने 4 छक्के और 5 चौके लगा 77 रन बनाए.

दिनेश कार्तिक ने 65 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 5 छक्के थे. स्मिथ ने 2 चौके और फिंच ने 4 चौके लगाए.

अंतिम क्षणों में रवीन्द्र जडेजा ने 2 छक्के लगा गुजरात का स्कोर 208 रन तक पहुंचाया. गुजरात की पारी में कुल 16 चौके और 11 छक्के लगे.

दिल्ली को जीत के लिए अब 209 रन चाहिए थे.

संजू सैमसन और करूण नायर ओपनिंग के लिए आए पर करुण नायर जल्दी ही 2 चौके लगा 12 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद शुरू हुआ दिल्ली के बैट्समैन का आक्रमण. नए बैट्समैन ऋषभ पंत ने सारे समीकरण बदल दिए. संजू और ऋषभ ने सिर्फ 63 बॉल में 143 रनों की जोरदार पार्टनरशिप की. यहां संजू 7 छक्के लगा 61 रन बना आउट हुए. संजू ने एक भी चौका नहीं लगाया. संजू के आउट होने के कुछ ही देर ऋषभ भी आउट हो गए. ऋषभ ने 6 चौके और 9 चौके लगा सिर्फ 43 बॉल में 97 रन बना डाले. बाद बांकी के रन अय्यर और एंडरसन ने बना दिए. दोनों ने दो-दो छक्के लगाए.

दिल्ली ने 15 बॉल रहते 208 का टारगेट हासिल कर लिया, दिल्ली की इस इन्निंग्स में कुल 8 चौके और 20 छक्के लगे.

मतलब, मैच में कुल 24 चौके लगे और 31 छक्के. मैच में 11.25 की औसत से कुल 422 रन बने. मैच में कुल 282 सिर्फ रन छक्के और चौके से बने. करीब 44 फीसदी रन सिर्फ छक्के से बने.

इस मैच के सचिन तेंदुलकर का एक ट्वीट ऋषभ पंत के लिए आया जिसमें सचिन ने कहा कि, ‘आज तक के आईपीएल की सबसे बेहतरीन इनिंग आज मैंने देखी’. ऋषभ पंत को इस इनिंग के लिए मैन ऑफ़ दी मैच का अवार्ड भी मिला.

Article Tags:
·
Article Categories:
क्रिकेट