ENG | HINDI

गर्लफ्रेन्ड से सॉरी कहने के 5 नए तरीक़े!

sorry

क्या आप की दिलरुबा रुठ गई हैं और इसके कारण आप हैं।

समय से नहीं पहुँचे। लो अब तो बात बिगड़ गई जनाब। अब सॉरी कहना पड़ेगा, लेकिन क्या उसी पुराने स्टाइल में?

बिल्कुल नहीं। चलिए हम बताते हैं कुछ नए तरीके सॉरी कहने के।

सिर्फ़ एक टेक्स्ट

आपने भी ऐसा कई बार किया होगा। गर्लफ़्रेंड नाराज़ तो भर दिया उसके मैसेज बॉक्स को अपने सॉरी से। ऐसे तो वो और नाराज़ हो जाएगी। सिर्फ़ एक मैसेज कीजिए वो स्वीट एंड शॉर्ट। फिर देखिए उस मैसेज का कमाल।

1) पेपर सॉरी

भले ही अब आपको लगता है कि पेपर पर लिखने से अच्छा है कि मोबाइल पर टाइप करके भेज दें, लेकिन शायद आप अभी एक पेपर की क़ीमत जानते नहीं। पेपर पर अपनी हैंड राइटिंग में लिखा सॉरी और प्यारा सा स्माइली आपकी महबूबा को मनाने को लिए काफ़ी रहेगा।

1sorry

1 2 3