ENG | HINDI

चलिए आज हम आपको हमारे देश की ब्लू सिटी की सैर कराते है !

हमारे देश की ब्लू सिटी

राजस्थान के गुलाबी यानी पिंक शहर से तो आप सभी वाकिफ होंगे.

पिंक सिटी जयपुर की सैर करने के लिए हजारों की संख्या में देश-विदेश से सैलानी यहां आते हैं.

लेकिन क्या आप एक ऐसे शहर के बारे में जानते हैं जिसे हमारे देश की ब्लू सिटी कहा जाता है. इस शहर की पहचान इसके रंगों से होती है.

तो आइए आज हम आपकी सैर कराते हैं हमारे देश की ब्लू सिटी जोधपुर की. इस शाही शहर के बारे में जानकर आप एक बार इस शहर की सैर जरूर करना चाहेंगे.

blue1

हमारे देश की ब्लू सिटी –

हमारे देश की ब्लू सिटी है जोधपुर

ब्लू सिटी के नाम से मशहूर राजस्थान का जोधपुर शहर करीब 558 साल पुराना है. जोधपुर अपने आप में एक बेहद खूबसूरत शहर है जो अपने नीले रंगों की वजह से काफी मशहूर है.

कहा जाता है कि सन 1459 में जोधपुर की खोज राव जोधा ने की थी. वे राठौड समाज के मुखिया और जोधपुर के 15वें शासक थे. राव जोधा के नाम पर ही इस शहर का नाम जोधपुर रखा गया था. इससे पहले इस शहर को मारवाड़ के नाम से जाना जाता था.

रेगिस्तान के बीच बसे इस शहर के लगभग सभी घर नीले रंग के नज़र आते हैं. कहा जाता है कि यहां घरों को ठंडा रखने के लिए ब्लू कलर से पेंट किया जाता था. यहां के सभी घर नीले रंग के हैं इसलिए इसे ब्लू सिटी कहा जाता है.

blue

1 2 3 4 5