ENG | HINDI

इन 5 कंपिनयों ने एक सप्ताह में कमाये 94 करोङ रुपये !

शेयर बाजार

दिवाली के बाद के हफ्ते शेयर बाजार के लिहाजा से साल के बेहतरीन हफ्ते साबित हो रहे है।

दिवाली वीकेंड के बाद शेयर बाजार के पहले हफ्ते में यानि 23 से 27 अक्टूबर के बीच कई बङी कंपनियों को काफी मुनाफा है। जो शायद इन कंपनियों के अनुमान से भी ऊपर था । पीएम नरेंद्र मोदी दारा बैंको में निवेश को बढावा देने की योजना ने भारत की टाॅप 10 कंपनियों में से 5 को मालामाल कर दिया । इन 5 कंपनियों के शेयरस में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला । जिस वजह से इन पर जिन लोगो ने पैसा लगाया था उन लोगो को भी काफी मुनाफा हुआ।

दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने दिवाली के मौके पर बैंको को 2. 11 लाख करोङ का रिकैपटाइजेशन देने का ऐलान किया जिसे  बैको के शेयर में भारी उछाल आया । जिसे सरकारी बैंकों के शेयरस की कीमतों  में  27.84 फीसदी की बढोत्तरी हुई ।

जिसमें सबसे ऊपर रही एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया )है ।

एसबीआई के शेयरस में सबसे अधिक उछाल देखने को मिला । जिसके बाद एसबीआई के शेयरस की कीमत 57,618 . 94 करोङ से बढकर 2 ,68 ,413.61 करोङ पहुंच गई। ओएनजीसी का कैप भी 11, 999.07  करोङ हे बढकर 2,3 5,554.03 करोङ हो गया है । कार कंपनी मारुति सुजुकी  के शेयरस में भी भारी उछाल आया कंपनी का कैप 9,823.65 करोङ से बढकर 2,45,131.93 करोङ पर पहुंच गया है। इंफोसिस  कंपनी को भी पीएम के पैकेज से फायदा मिला जिस वजह से इस कंपनी का कैप  5,283.09 करोङ  से 2,17,628.83 करोङ हो गया । वही आरएलआई का मार्केट कैप भी 9, 964.18 करोङ हे बढकर 5, 88,601.05 करोङ हो गया । जिस लिहाज से इन कंपनियों ने एक हफ्ते में 94 करोङ का बिजनेस किया है, जो कि एक बेहतरीन रिकाॅर्ड है ।

इन कंपनियों प ल शाॅर्ट टर्म के लिहाज से पैसे लगाने वाले कस्टर्मस को भी काफी फायदा हुआ है। अगर दूसरे शब्दों में कहा जाए तो इन पांचो कंपनियों की दिवाली इस हफ्ते में मनी है। हालांकि प्राइवेट बैंकों और कुछ कंपनियों के लिए ये हफ्ता काफी बुरा रहा । जिसमें टीसीएस ,एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईटीसी जैसी बङी प्राइवेट कंपनियों में भारी गिरावट देखने को मिली । जिस वजह से इन कंपनियों को पिछले हफ्ते में काफी नुकसान हुआ।

वैसे आपको बता दें हाल ही में विकास योजनाओं को लेकर किए गए पीएम नरेंद्र मोदी के ऐलानो के बाद शेयर बाजार काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। पिछले हफ्ते में एक बार सेंसक्स में 500 अंको का उछाल भी आया। जो ये दर्शा रहा है कि शेयर बाजार में भारत स्थिति धीरे धीरे ओर मजबूत हो रही है।और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले  हफ्तों में भी शेयर बाजार में अच्छी ग्रोथ देखने  को मिलेगी।