ENG | HINDI

पठानकोट में आतंकवादियों से लोहा लेते समय शहीद हुए ये भारत के सपूत

pathankot attack

हवलदार जगदीश चंद

Jagdish

जगदीश चंद जैसे बहादुर बिरले ही होते है. हमले से कुछ समय पहले ही जगदीश लेह से पठानकोट लौटे थे. शहीद होने के एक दिन पहले ही जगदीश अपने गाँव से लौटे थे.

जिस समय हमला हुआ तब जगदीश मेस में थे. गोलियों की आवाज़ सुनकर वो तुरंत भागकर बाहर आये और निहत्थे ही एक आतंकवादी से भिड गए. जगदीश ने उस आतंकी की रायफल छीन कर उस आतंकवादी को ढेर कर दिया. उसके बाद दुसरे आतंकियों से लड़ते लड़ते जगदीश बुरु तरह घायल हो गए और शहीद हो गए.

जगदीश के दो बेटियां और एक बीटा भी है. जगदीश का बेटा भी अपने पिता की तरह सेना में जाकर देश की सेवा करना चाहते है.

1 2 3 4 5 6 7