विशेष

भुखमरी से बदहाल है भारत, फूड इंडेक्स पर बांग्लादेश से भी है पीछे !

ग्लोबल फूड इंडेक्स – किसी भी देश के लोगों के लिए खाना, रहने के लिए जगह और पहने के लिए कपङे आवश्यक चीजें मानी जाती है।

इनमें भी खाना सबसे ज्यादा जरूरी है। क्योंकि बिना भोजन के किसी भी इंसान के लिए जिंदा रहना नामुनकिन है। भारत जैसा विकासशील देश जिसके लिए हम ये कहते हैं कि आने वाले वक्त में भारत मे बुलेट ट्रेन होगी। भारत भी जापान की रफ्तार पकङेगा। इंडस्ट्रियल कंपनियों में नौकरियों के अवसर बढेगे । लेकिन जब देश में छोटे – छोटे बच्चे जिन्हें बुलेट ट्रेन या नौकरी से पहले प्रयाप्त भोजन की जरुरत है। क्या उन्हें वो प्राप्त हो रहा है। हर साल हजारों बच्चे कुपोषण का शिकार होते हैं। और हजारों बच्चों की जिंदगी भुखमरी के कारण खत्म हो जाती है। ग्लोबल  हंगर इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार भारत इस साल 100वें पायदान पर पहुंच गया है।

आपको  जानकर हैरानी होगी कि पिछले तीन सालों में भारत  ग्लोबल फूड इंडेक्स में 45 पायदान नीचे गिर गया है ।

आकङे चौकाने वाले हैं लेकिन कहते हैं हकीकत कङवी होती है। भारत के मुकाबले श्री लंका , नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार जैसे पङोसी देशों की हालात भी कही ज्यादा अच्छी है, जो आर्थिक दृष्टि से भारत के मुकाबले गरीब माने जाते हैं। इसका एक कारण यह  है कि नेपाल, बांग्लादेश जैसे देश भी पहली प्राथमिकता अपने देश के लोगो के लिए भरपेट भोजन को देते हैं।

ग्लोबल फूड इंडेक्स  रिसर्च इंस्टीटयूट ने अपने आकङो जारी करते हुए कहा कि ” 119 देशों की लिस्ट में भारत  100वें पायदान पर पहुंच गया है। और पूरे एशिया में केवल पाकिस्तान और आफगानिस्तान से पीछे है। भारत 31.7 अंक के साथ 2017 में बहुत गंभीर हालात के साथ ऊँचाई पर पहुंच गया है। ”

भारत जैसे विकासशील देश के इन आकङो को देखकर किसी को भी हैरानी  होगी ।

लेकिन ये भी सच है कि इतना सालों में राजनीतिक पार्टियों ने धार्मिक मुद्दों से लेकर युवाओं की शिक्षा और नौकरी के मुद्दे तक को चुनावों के दौरान उठाया । लेकिन सबसे जरूरी चीज भोजन को ही अनदेखा कर दिया। हालांकि इन आकङो का आना भी एक तरह से लाजमी ही था। क्योंकि पिछले कुछ सालों के आकङे देखें जाए तो भारत में हजारों किसानों ने आत्महत्या की है। जब देश के अनदाता ही आत्महत्या कर रहे हैं। तो फिर भुखमरी का होना तो लाजमी है ।

आकङो के आने के बाद राजनीति  भी जमकर  हो रही है।  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भुखमरी पर ट्वीट करते हुए लिखा – ” भुख है तो सब्र करो, आजकल रोटी नहीं तो क्या हुआ, आजकल दिल्ली में है जेरे बहस ये मुद्दा .”

इस पर बीजेपी ने भी भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा दिया।

लेकिन  जन के पेट को कब तक मारेगी  राजनीति इस सवाल का जवाब तो वक्त ही बताएगा। लेकिन देश की इस हालत को देखकर ख्याल आता है। – देश की सियासत ने लूटा इस कदर कि आजकल बस सपने देखकर ही पेट भरा करती है अवाम, रोटी के लिए तरसती जाने और नेता जी कहते हैं कि बुलेट ट्रेन में बैठेगी जनता।”

Preeti Rajput

Share
Published by
Preeti Rajput

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago