ENG | HINDI

5 विदेशी शासक जो बस लूटने आये थे भारत को

india-ruled-by-foreign-powers

3.  तैमूरलंग

तैमूरलंग का जन्म समरकंद में 1336 में हुआ था. ये इलाका अब उजबेकिस्तान के नाम से मशहूर है. कई मायनों में तैमूरलंग सिकंदर महान और चंगेज़ ख़ान से कहीं ज्यादा चमकदार शख्सियत के मालिक थे. तैमूर लंग बचपन से लंगड़ा था. उसका किसी राजवंश से संबंध नहीं था, लेकिन लड़ाकू लोगों की सेना बनाकर उसने भारत समेत दक्षिणी, पश्चिमी और मध्य एशिया को जीत लिया. भारत में उसने 1399 में दिल्ली पर धावा किया और तुगलक बादशाह को हरा दिया. उसका हमला इतिहास का सबसे क्रूर हमला था, उसने दिल्ली में एक ही दिन में लाखों लोगों को मौत के घाट उतार दिया था.

taimur-lang

1 2 3 4 5