ENG | HINDI

नरसंहार की ऐसी तसवीरें जिन्हें देखने के लिए हिंमत चाहिए!

नरसंहार की तसवीरें

चीन में 1966 से  1976 तक सांस्कृतिक क्रांति का नाम लेकर नरसंहार किया गया, जिसमें  सरकार विरोधी जनता को मौत के हवाले कर दिया गया था. लाखों लोगों की हत्या और मौत हो गई थी और करोड़ों लोग  माओत्‍से शासनकाल में मौत की बलि चढ़ चुके थे. इसके बाद चीन में 1959 से 1961 तक अकाल के कारण हुई हत्या और मौतें हुई थी.

chin-war

यह दुनिया के सबसे बड़े नरसंहार की तसवीरें थी. इन नरसंहार की तसवीरें देखने के लिए भी हिम्मत चाहिए. कच्चे जिगर का इंसान ये नरसंहार की तसवीरें नहीं देख सकता. इन नरसंहारों में राजनीति स्वार्थ या देश के बटवारे के दौरान क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई थी. यह सारे नरसंहार ना केवल देश को कलंकित करते है बल्कि इंसानियत को भी शर्मसार करते है.

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10