ENG | HINDI

यह रिज्यूमे / CV आपको नौकरी जरूर दिला सकती है !

How To Write A Resume

जब भी आप किसी नौकरी के लिए आवेदन देते हैं तो आपका रिज्यूमे / CV  नौकरी पाने का पहला और सबसे महत्वपूर्ण साधन होता है.

रिज्यूमे / CV के माध्यम से एच आर आपसे बिना मिले आपकी योग्यता और अनुभव का अनुमान लगते हैं और आपसे मिलने से पहले आपकी काबिलियत परखने की कोशिश करते हैं.

रिज्यूमे / CV में आपकी व्यक्तिगत, शिक्षा और  काबिलियत का विवरण होता है. इसलिए किसी नौकरी के लिए आपका रिज्यूमे / CV का सही प्रस्तुतिकरण अनिवार्य होता है.

आप अपना रिज्यूमे / CV बनाते वक़्त इन बातो का ध्यान जरुर रखें…..

1.  रिज्यूमे / CV को सिर्फ सामान्य पत्र या औपचारिकता पत्र के समान न लिखें और ना बनाए.

2.  सबसे पहले अपना पूरा नाम, पता, मेल आईडी और संपर्क नंबर लिखे, जिससे एच आर कर्मी को आपका व्यक्तिगत विवरण पता चले.

3.  आप अपने कैरियार ऑब्जेक्टिव में साफ़ साफ़ लिखें कि आप नौकरी में कौनसा पद चाहते है और क्यों चाहते है. इसके साथ आप  किस कार्य में दक्ष है यह २ या 3 लाइन में ही बताएं

4.  आपकी काबिलियत, आपकी शिक्षा, और आपका अनुभव का स्पष्ट और सटीक विवरण दे जिससे आपका पहला प्रभाव एच आर कर्मी  पर अच्छा पड़े. आपकी रिज्यूमे / CV ऐसी होनी चाहिए कि  एच आर कर्मी 1 मिनट में आपकी काबिलियत और अनुभव का पता लगा सके.

5.  रिज्यूमे / CV को साफ़ और अच्छा रखें, ज्यादा सजावट ना करे, साफ़ सीधी भाषा का प्रयोग करें,  केवल मुख्य बातों को ही लिखें,   और जबरदस्ती ज्यादा लम्बा न लिखें.

6.  आपकी अन्य काबिलियत और शौक का विवरण भी अतिरिक्त जानकारी में जरुर लिखें.

7.  अंतिम में दिनाँक और अपना हस्ताक्षर का स्थान भी रखें.

अपनी सारी जानकारी सही और साफ़ लिखें ताकि एच आर कर्मी को आपको बुलाकर अपना और आपका समय व्यर्थ न करना पड़े और बिना मिले ही आपका रिज्यूमे / CV देखकर आपको नौकरी देना का 70 प्रतिशत मन बना लें.

एच आर कर्मी का आपसे साक्षात्कार करना सिर्फ औपचारिकता मात्र रहे.

इन बातो को ध्यान में रखकर अगर आप अपना रिज्यूमे / CV तैयार करेंगे तो आपका असानी से एच आर कर्मी का बुलावा आने लगेगा.