ENG | HINDI

गर्मियों के मौसम में कैसे दिखें कूल और स्टाइलिश

गर्मियों के मौसम में

अक्सर गर्मियों के मौसम में यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि कैसे कपड़े पहने जिससे गर्मी भी न लगे और और आप स्टाइलिश भी दिखें.

इस मौसम में अगर आपने गलत कपड़े पहन लिए तो संक्रमण हो सकता है.

यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ खास टिप्स जिससे आप गर्मियों के मौसम में कूल और स्टाइलिश दिखेंगे और गर्मी से राहत भी मिलेगी.

पेश है कुछ खास टिप्स गर्मियों के मौसम में कूल और स्टाइलिश रहने के लिए!

1- इस तपती गर्मी के मौसम डॉर्क कपड़ों का इस्तेमाल करने से बचें । हो सके तो हल्के रंग के कपड़े ही पहनें।

2- ऐसे मौसम में अगर आप सिंथेटिक कपड़ें पहनते हैं तो ये आपके लिए तकलीफ़देह साबित हो सकता है ।

3- अगर गर्मी ज्यादा हो तो हमारे पैरों पर भी इसका असर पड़ सकता है इसलिए कैनवस शूज या फिर सैंडल पहनना बेहतर होगा।

4- कपड़ों के प्रिंट का चयन काफी सोच समझकर करें क्योंकि कपड़े गर्मी में स्वेट मार्क छिपाने में कारगर होते हैं।

5- गर्मी के मौसम में टाइट जींस की जगह लाइट वेट डेनिम या फिर लेगिंग्स भी ट्राई कर सकते हैं।

6- सिल्क, सैटिन, नेट, पॉलिएस्टर के कपड़े पहनने से बचें। इससे न तो गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि इन कपड़ों को पहनने से गर्मी से होनेवाले संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा।

7- स्किन टाइट कपड़ों के बजाय लूज फिट कपड़ों का चयन करें।

लॉन्ग कुर्ती में दिखे कूल

वैसे तो कई तरह के ट्रेडिशनल ऑउटफिट गर्मी में पहने जा सकते हैं। बात करें सलवार कमीज़ की तो लगभग हर उम्र की महिलाओं का पसंदीदा इंडियन वियर है। लेकिन इस बदलते फैशन के दौर में ज्यादातर लड़कियां लॉन्ग कुर्तियां पहनना पसंद करती हैं। इन्हें स्‍ट्रेट पजामें, प्लाजों, एंकल लेंथ पैंट्स या फिर लॉन्ग स्कर्ट के साथ पहना जा सकता है। कुछ कुर्तियां स्‍टाइल बदलने के लिए डेनिम के साथ भी पहनी जाती है। फ्यूजन का यह कॉम्बिनेशन आपको रॉकिंग तो बनाएगा ही, साथ ही आपके लुक को भी काफी डैशिंग बना देगा।

गर्मियों के मौसम में दिखें कूल और स्टाइलिश

1 2 3 4 5