ENG | HINDI

न्यू ईयर नाईट आउट के लिए जानें से पहले करें ये तैयारी

न्यू ईयर नाईट आउट

न्यू ईयर नाईट आउट ! वाऊ ! नाईट आउट… वो भी न्यू ईयर पर… वाह क्या बात है.

ये एक ऐसा ख्याल है, जिससे हर कोई खुश हो जाता है , लेकिन इसके बीच भूल जाता है कुछ ज़रूरी बातें.

तो चलिए हम आपको बताते हैं कि किस तरह से करें तैयारी न्यू ईयर नाईट आउट की.

न्यू ईयर नाईट आउट – 

पजामा/ नाईट ऑउटफिट

नाईट आउट मारने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले बैग पैक करें, वो भी पजामा रखें. नाईट आउट में अपने दोस्त के घर जाकर नाईट आउट करना तभी अच्छा लगेगा जब आप पूरी तरह से सहज्म्ह्सूस करेंगे. बाहर घूमने के बाद घर में आने पर अपना पजामा पहनें.

लीव ऑन टाइम

नाईट आउट का पूरा मज़ा लेना चाहते हैं, तो अपने घर से टाइम पर निकलें. कहीं देर हो गई तो नाईट आउट का समय आप बर्बाद कर देंगे. जिस शाम आपको निकलना है, उस शाम तक घर पर आ जाइए. पहले से अपना सारा सामान रख लीजिए. घर में सबको पहले ही बता दीजिए ताकि जाने के समय कोई परेशानी न हो.

नो वर्क प्लीज़

अगर आप किसी स्पेशल के साथ नाईट आउट करने वाले हैं तो भूलकर भी काम की बात वहां न करें. इतना ही नहीं किसी कॉमन फ्रेंड, फॅमिली आदि की बैटन में समय बर्बाद न करें. ये सारी बातें आप पब्लिक प्लेस में भी कर सकते हैं. इसलिए इस नाईट आउट को फन बनाते हुए सिर्फ और सिर्फ अपनी बातें आप दोनों करें.

रोमांस के लिए खुद को करें तैयार

नाईट आउट वो भी अपने लव के घर तो अपने दिमाग में पहले से ही सेट कर लीजिए कि आपको लव भरी बातें सुनने और कहने को मिल सकती हैं. ऐसे में पहले से ही सोच लें की आपको किस तरह से शुरुआत करनी है.

होम चेक

अगर आप अकेले रहते हैं तो घर से निकलते समय अच्छी तरह से सभी खिड़की बंद करें. घर को सही तरह से लॉक करें. लाइट ऑफ करें.

ट्रिप प्लान करें

अगर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नाईट आउट करने वाले हैं तो सबसे पहले ट्रिप प्लान करें. आप दोनों कहाँ जाने वाले हैं और वहां कितनी देर रुकेंगे, क्या खाएंगे ये साडी बातें पहले से ही प्लान कर लें.

गिफ्ट ज़रूर लें

नाईट आउट को और भी हसीन बनाने के लिए अपने स्पेशल के लिए एक स्पेशल गिफ्ट ले जाएं. इससे आप दोनों की ट्रिप की शुरुआत अच्छी होगी. पार्टनर का मूड अच्छा रहेगा.

पिक अप प्लान करें

ओहो ये हम भी जानते हैं कि आप दोनों मिल रहे हो, लेकिन इस नाईट आउट को और भी खास बनाने के लिए उसे पिक करें. इससे वो आपके और करीब आएगी.

स्मार्ट मूव

  • रूट का रखें ध्यान
  • रोड रूल्स ब्रेक न करें
  • ज़्यादा शोर न मचाएँ
  • अपने पड़ोसियों को किसी तरह की दिक्कत न करें
  • स्पेशल को बुला रहे हैं तो बाकि दोस्तों को घर न बुलाएं
  • उसके साथ किसी तरह की ज़बरदस्ती न करें
  • उसकी भावनाओं का रखें ख्याल

ये थी तैयारी न्यू ईयर नाईट आउट की – जिनका ख्याल रखकर आप अपनी न्यू ईयर नाईट आउट को और भी स्पेशल बना सकते हैं.