ENG | HINDI

बिना एक ऊँगली भी हिलाये आप के बैंक अकाउंट में पैसा आने लगे, और क्या चाहिए आपको?

how-to-make-money

बिना मेहनत का पैसा किसे अच्छा नहीं लगता?

बिना कुछ भी किये पैसा कैसे कमाए ?

समझ लीजिये सरकार ने आपके दिल की बात सुन ली और जल्द ही आपके लिए इतनी बढ़िया स्कीम लेकर आएगी कि आप घर बैठ के कमाएँगे!

जी हाँ, सरकार ने मन बना लिया है कि आपकी पहले की मेहनत का फल आपको दिया जाए|

इसीलिए इस विचार-धारा पर काम किया जा रहा है कि आपने जो भी सोना आज तक अपने घर में खरीद के रखा है, जो अंडे तो दे नहीं रहा, उसे बैंक के अकाउंट में रख दिया जाए और उस पर आपको इंटरेस्ट दिया जाए! ख़ास बात यह है कि इस इंटरेस्ट पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं होगा| हाँ, इंटरेस्ट कितना होगा यह अभी तक तय नहीं है लेकिन इतना तो होगा न जो आपको ललचाने के लिए मजबूर कर दे, है ना?

देखा जाए तो यह बड़ी ही कमाल की स्कीम है|

एक तरफ आपकी अलमारियों, लॉकरों में पड़ा सोना आपके लिए कुछ पैसे कमायेगा| दूसरी तरफ देश में जो काले धन की दिक्कत है या जो करोड़ों रूपया सोने को आयात करने में खर्च होता है, उसमें कमी आएगी| बैंक उस सोने को पिघला के उसका इस्तेमाल कर सकते हैं, देश का सोना देश में घूमेगा, और सबके काम आएगा!

पर थोड़ा इंतज़ार करिये, यह आज कल में नहीं होने वाला| अभी तो सरकार बैंक और बाकी अधिकारीयों से सलाह मश्वरा कर रही है कि किस तरह इसमें सबका फ़ायदा हो और कैसे सब इसका लाभ उठा सकें|

जानते हैं आप कि हमारे देश में ऐसा बेकार पड़ा सोना कितना है? 20,000 टन से भी ज़्यादा जिसकी कीमत है लगभग 60 लाख करोड़! सोचिये इसका कुछ प्रतिशत भी बैंकिंग प्रणाली में वापस आ जाता है और विदेशों से सोने का आयात काम हो जाता है तो कितने करोड़ों का फ़ायदा होगा देश को और देशवासियों को!

जरूरत बस अब इस बात की है कि इंटरेस्ट जायज़ हो, ज़्यादा सवाल-जवाब ना पूछे जाएँ कि सोना आया कहाँ से, कैसे, कब से वगेरह वगेरह और इस स्कीम को बड़ी ही सरलता से लागू किया जाए!

माना कि हर कोई अपने आप को अपने सोने से अलग नहीं कर पायेगा पर थोड़ा बहुत अंश भी आप बैंक में रख सके, तो समझ लो चांदी ही चांदी, मेरा मतलब है सोना ही सोना!

सोच के देखिएगा!