वैसे तो भगवान् शिव भोले शंकर के नाम से जाने जाते है.
जैसे चाहे पूजा अर्चना भक्ति कार्लो शिव प्रसन्न हो जाते है, फिर भी शिव के पूजन के समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखा चाहिए.
कहने को तो ये सब बातें छोटी छोटी है पर है बड़ी महत्वपूर्ण यदि इनमें भूल हो जाए तो हो सकता है ना सिर्फ आपकी शिव पूजा निष्फल हो जाए बल्कि आप शिव के कोप का भाजन भी बन सकते है.
आइये जानते है वो कौनसी बाते है जिनका ध्यान शिव पूजन के दौरान रखना बहुत ज़रूरी है.

