ENG | HINDI

कॉलेज में कैसे करें नॉन हिन्दी स्पीकिंग गर्ल को इम्प्रेस, चाहे वो कितनी ही कन्सर्वेटिव हो!

साउथ इंडियन लड़की

१.  साउथ इडिंयन लड़कियों की मेंटेलिटी भी मराठी लड़कियों से काफी मिलती जुलती हैं. ज्यादा कूल बनने की कोशिश ना करें.

२.  ये अपने ट्रेडिशन को स्ट्रीक्टली फॉलों करती है. जैसे वेस्टर्न ड्रेसेस पहनने के बावजूद बालों में तेल लगाना और एक छोटी सी बिंदी लगाना
गर आपको ये सब पसंद नहीं है तो इनकेे बारें में सोचना बंद कर दे क्योंकि ये बहुत मुश्किल से बदलती हैं.

३.  अगर आप रिलेशनशिप को लेकर सीरियस है तो ही इन्हें अप्रोच करें, एक बार बता दें कि आप उन्हें बार-बार फॉलो ना करें.

४.  गलती से इनके सामने डार्क कॉम्पलेक्शन की बुराई ना करें. इसके बजाए उनकी खूबियां गिनाए जैसे इनकी आखें बहुत सुंंदर होती है,बाल कालें होते हैं.

५.  इनकी लैंग्वेेज़ सीखने की कोशिश करें क्योंकि ये ज्यादातर हिन्दी में बातें करने में अनकम्फरटेबल होती हैं. कम से कम अपनी लव रिलेटेड वोकेबलरी तो बढ़ा ही ले.

southindian

1 2 3 4