ENG | HINDI

कैसे करें टीनएज लव को हैंडल?

teenage-love

प्यार जिसके बारे में सोचते ही मन में खुशियां ही खुशियां भर जाती हैं, मन किसी की और भागने लगता है, हर पल उसकी बाँहों में सिमटने को जी चाहता है, उसके आसपास रहने को दिल करता है, उससे बहुत-सी बातें करने को दिल करता है.

क्या आप भी आजकल कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे हैं, लेकिन ये फीलिंग आपको टीनेज में ही हो गया?

कैसे करें टीनएज लव को हैंडल ?

तो घबराइए नहीं, बल्कि ऐसे कीजिए।

खुलकर जिएं

आमतौर पर इस उम्र में मन बहुत चंचल रहता है. किसी के दबाव में नहीं रहता. मनमर्ज़ी से हर काम करता है ये मन, लेकिन जब इस उम्र में किसी से प्यार हो जाता है तो वो आपको आपकी उम्र से थोड़ा बड़ा कर देता है। आपको समझदार बनाने, बस यहीं मार खा जाते हैं आप. आपकी यही समझदारी लोगों को आपके बारे में सब बयां कर देती है. इसलिए प्यार होने के बाद भी अपनी उम्र के अनुसार ही व्यवहार करें.

happy-teens

1 2 3 4