ENG | HINDI

मुंह की बदबू दूर करने के 10 घरेलु उपाय ! नंबर 3 और 6 तो ज़रूर आज़माएं !

मुंह की बदबू

ज़रा सोचिए कि आप किसी महफिल में मेहमान बनकर गए हैं,  आपने बहुत अच्छे कपड़े पहने हैं, आपका मेकअप और उठने-बैठने का तरीका भी परफेक्ट है लेकिन अगर आपके मुंह से बदबू आ रही हो तो फिर ये आपकी अच्छी खासी इमेज को भरी महफिल में खराब कर सकता है.

अगर आपके मुंह से दुर्गंध आ रही है तो फिर आपके मुंह खोलते ही लोग आपसे दूर भागने लगते हैं. इतना ही नहीं ऐसे में न कोई आपके साथ बैठना पसंद करेगा और न ही बात करना. ऐसी स्थिति में आपका आत्मविश्वास भी डगमगा जाता है.

मुंह की बदबू का आना लाइलाज नहीं है. इसे दूर करने के लिए कुछ घरेलू और असरदार उपाय भी मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मुह की बदबू को दूर कर सकते हैं.

मुंह से दुर्गंध आने के कारण

मुंह से दुर्गंध आने के प्रमुख कारणों में से एक कारण ये भी हो सकता है कि आपकी पाचन क्रिया सही नहीं है. जब आंतों में खाना सड़ने लगता है तो ये बदबू का कारण बन जाता है.

कब्ज भी मुंह की बदबू का कारण हो सकती है. इसके अलावा दांतों की सड़न, पायरिया या फिर दांतों और मसूड़ों की किसी बीमारी के चलते भी मुंह से बदबू आ सकती है.

मुंह की बदबू का इलाज – 

1 – दांतों की हो सही सफाई

मुंह की बदबू को दूर रखने के सबसे ज़रूरी है कि आप अपने दांतों को दिन में दो बार अच्छी तरह ब्रश करके साफ करे. टंग क्लीनर से जीभ को साफ करना भी ज़रूरी है. इसके साथ ही कुछ भी खाने के बाद अच्छे से कुल्ला करना नहीं भूले और रात को सोने से पहले रोज़ाना ब्रश करने की आदत डालें.

brush

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10

Article Categories:
सेहत