ENG | HINDI

हनुमान जी को प्रसन्न करके मन चाहा वरदान मांगें !

हनुमान

यदि आप हनुमान जी के भक्त हैं तो आपके लिए मंगलवार और शनिवार बहुत खास दिन होता हैं.

इन दो दिनों मे की गई हनुमान पूजा विशेष फल देने वाली होती है और इस फल के लिए हनुमान जी को प्रसन्न करना जरुरी है. ये उपाय करने से आपकी हर समस्या का समाधान हो सकता है और मनोकामनाएं भी पूरी हो सकती हैं.

ये उपाय इस प्रकार हैं-

  • रोज़ कम से कम 7 बार सुबह और  शाम हनुमान चालीसा का पाठ करें. लेकिन याद होने पर भी पुस्तक देखकर ही हनुमान चालीसा पढ़े.
  • हनुमानजी को राम नाम से सबसे ज्यादा प्रेम है. सच्चे दिल से राम के नाम से हनुमानजी को जब भी कोई चीज चढ़ाएंगे वह स्वीकार जरुर करते हैं. इसलिए प्रति दिन फल, फूल, खाना, हर चीज राम का नाम लेकर अर्पण करें.
  • हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी को केसरिया सिंदूर घी के साथ अर्पण करें. इससे हनुमानजी हमेशा प्रसन्न रहेंगे.
  • हनुमानजी के मंदिर के सामने से जब भी गुजरे हनुमानजी को राम राम बोल कर ही निकले. हनुमानजी राम भक्त है इसलिए कुछ स्वीकार करे या न करे लेकिन प्यार से बोला हुआ राम राम शब्द जरुर स्वीकार करते हैं और इससे रास्ते में आने वाले संकट से हनुमान जी रक्षा करते हैं.
  • हर मंगलवार या शनिवार को आधा समय व्रत रखने और खाना खाने से पहले किसी भूखे गरीब को भोजन कराकर खाना खाएं इससे हनुमानजी आप पर प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी कृपा से आपको कभी धन की कमी नहीं आएगी.
  • मंगलवार के दिन हनुमानजी को राम नाम का चोला चढाए और राम का नाम लेकर भोजन का भोग लगायें और यह भोग सब में बाँट दे.  इससे हनुमानजी की कृपा हमेशा बनी रहेगी.
  • हर मंगलवार को हनुमान के सामने सुन्दरकाण्ड का पाठ करे.
  • हनुमानजी को श्री राम की मूर्ति भेंट करें. इससे हनुमानजी आपको अपने प्रिय जानो से हमेशा जोड़े रखेंगे.
  • हनुमान जी के मंदिर में राम नाम का कीर्तन या रामायण का पाठ करें इससे हनुमानजी हमेशा आपके आसपास रहेंगे.
  • अपने घर में सुबह शाम रामायण का पाठ करें. इससे घर में कभी कोई संकट नहीं आयेगा

इन मंत्रो का जाप करें

मंत्र-
राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।
सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।

ऊँ रामभक्ताय नम:। ऊँ महातेजसे नम:
ऊं कपिराजाय नम:। ऊँ महाबलाय नम:
ऊँ दोणाद्रिहराय नम:। ऊँ सीताशोक हराय नम:
ऊँ दक्षिणाशाभास्कराय नम:। ऊँ सर्व विघ्न हराय नम:

हेमकूटगिरिप्रान्त जनानां गिरिसामुगाम्
पम्पावाहथाम्यस्यां नद्यां ह्रद्यां प्रत्यनत:

मंत्र-

नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा

  • मंगलवार के दिन किसी हनुमानजी के मंदिर जाएं और वहां बैठकर राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें. इसके बाद हनुमानजी को गुड़ और चने का भोग लगाएं. जीवन में यदि कोई समस्या है तो उसका निवारण करने के लिए प्रार्थना करें.
  • मंगलवार को सुबह स्नान करके बरगद के  ११ या २१ साबूत पत्ते तोड़कर पानी से धो लें और इनके ऊपर चंदन या सिंदूरी सिंदूर से  भगवान श्रीराम का नाम लिखकर एक माला बनाएं और  हनुमान प्रतिमा को यह माला पहना दे.
  • मंगलवार को किसी भी भूखे को घर से बिना खाना खाने नहीं जाने दें और हो सके तो उस दिन मंदिर के बहार या रास्ते पर बैठे गरीब भूखे बच्चों को खाना खिलाकर राम नाम लेकर कपडे दान करें .
  • हर मंगलवार को किसी न किसी की अच्छे काम और समाज सेवा में मदद करें

हनुमानजी को प्रसन्न करने के इन आसान तरीको को अपना कर  आप हनुमानजी को प्रसन्न करके सदैव हनुमानजी के प्रिय बनकर सारे  संकट से बचे रह सकते हैं.